रमीज राजा ने बुधवार को एक विवादित बयान देते हुए मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट को भारत का परमानेंट फिक्सर बताया. उन्होंने कहा कि पॉयक्रॉफ्ट भारत के हर मैच में उपस्थित रहते हैं. उन्होंने झूठा दावा करते हुए अपने बयान में सूर्यकुमार यादव पर भी टिप्पणी की. ये बयान तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया कि मैच रेफरी ने माफी मांग ली है. दरअसल भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने से हुई बेइज्जती का दोषी पाकिस्तान रेफरी को मान रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए. आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था, इसके बाद पीसीबी ने प्रस्ताव दिया कि कम से कम उनके मैचों में रेफरी कोई और हों, लेकिन ये मांग भी नहीं मानी गई और पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में रेफरी पॉयक्रॉफ्ट ही रहे. कई बार हुई बेइज्जती को छुपाते हुए पाकिस्तान बोर्ड ने दावा किया कि रेफरी ने उनसे माफी मांग ली है. इस बीच पीसीबी मुख्यालय के बाहर प्रेस के सामने बोलते हुए रमीज राजा ने पॉयक्रॉफ्ट को भारत का फिक्सर बताया.
रमीज राजा ने क्या कहा?
रमीज राजा ने कहा, “मजेदार बात है. मेरा अंदाजा ये है कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट जब होते हैं,तो वो भारत का मैच होता है. वो उनके फेवरेट हैं. मैं जब भी टॉस में रहा, मुझे एहसास हुआ कि पॉयक्रॉफ्ट परमानेंट फिक्सर हैं उनके लिए. अभी हम आंकड़ों पर बात कर रहे थे, 90 बार भारत के मैचों में वह रेफ़री रहे हैं. यह तो बहुत ज्यादा एकतरफा है, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये न्यूट्रल प्लेटफॉर्म है, इसलिए मैच रेफरी होते हैं लेकिन मुझे लगता है हर बार उनके लिए इन्हे (पॉयक्रॉफ्ट) लगाया जाता है.”
जब रमीज राजा ये बोल रहे थे तब वहां पीसीबी चीफ और एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी लगातार हंस रहे थे. रमीज यहीं नहीं रूके, उन्होंने अपने बयान में सूर्यकुमार यादव के नाम को भी घसीटा.
रमीज राजा ने आगे कहा, “यह हमारी जीत है, यह एक नाजुक स्थिति थी. भावनाएं बहुत ज्यादा था. मुझे ख़ुशी है कि हमने भावुकता में कोई फैसला नहीं लिया. अगर हम बहिष्कार करते तो हमारे क्रिकेट को नुकसान होता. मेरी सबसे बड़ी आपत्ति मैच के बाद के प्रेजेंटेशन (भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा) में कही गई बातों पर थी. अगर माफी मांग ली गई है तो अच्छी बात है.
रमीज राजा का झूठा दावा
हैरानी नहीं है कि पाकिस्तान का कोई बड़ा अधिकारी झूठे आंकड़े बताकर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है, ऐसा ही रमीज राजा ने भी किया. बता दें कि एंडी पॉयक्रॉफ्ट भारत के 124 मुकाबलों में रेफ़री रहे, लेकिन पाकिस्तान के लिए भी वह 103 मैचों में रेफ़री रहे. इंग्लैंड के 107 मैचों में उन्होंने रेफ़री की भूमिका निभाई.
अब कब है भारत बनाम पाकिस्तान मैच?
ग्रुप ‘ए’ से भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना ली है. अब दोनों के बीच रविवार, 21 सितंबर को मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.