स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप से हटती तो टीम को करीब 140 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ता। एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान-UAE मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हैंडशेक विवाद से नाराज पाक टीम एशिया कप से बायकॉट करेगी।
हालांकि, टीम बाद में खेलने के लिए राजी हो गई और PCB ने दावा किया कि रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने माफी मागी, फिर पाकिस्तान टीम खेलने के लिए राजी हुई। लेकिन, अब तक ICC या पाइक्रॉफ्ट की तरफ से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इसके बाद PCB के माफी वाले बाद पर सवाल उठ रहे हैं।
विवाद क्या है? 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। PCB ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को खेल भावना के विपरीत बताया था और पाइक्रॉफ्ट पर ठीक से काम न करने का आरोप लगाया था। बोर्ड ने ICC के सामने मैच रेफरी को टूर्नामेंट से बाहर करने की डिमांड रखी थी। ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने मंगलवार रात अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की चर्चाओं को और हवा मिलने लगी।
करीब 140 करोड़ का नुकसान होता एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सालाना कमाई का 75 प्रतिशत हिस्सा पांच टेस्ट खेलने वाले देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में बराबर-बराबर बांटा जाता है। यानी हर देश को 15 प्रतिशत राजस्व मिलता है। बाकी 25 प्रतिशत सहयोगी सदस्य देशों के बीच बांटा जाता है।
ये कमाई ब्रॉडकास्ट राइट (टीवी और डिजिटल), स्पॉन्सर और टिकट बिक्री जैसे अलग-अलग सोर्स से आती है। अकेले इस एशिया कप से PCB को करीब 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (140 करोड़ रुपए) की कमाई होने वाली थी। ऐसे में अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो उसके लिए यह बड़ा आर्थिक झटका साबित हो सकता है।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने 2024 से 2031 तक आठ साल के लिए ACC के साथ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ब्रॉडकास्ट राइट हासिल किया है।
माफी को लेकर मीडिया में दो तरह के दावे

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (सबसे बाएं) पाकिस्तान टीम से बातचीत करते हुए।
मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि हैंडशेक विवाद के बीच एंडी पाइक्रॉफ्ट ने खुद पहल की। उन्होंने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा, मैनेजर नवेद अकरम चीमा और कोच माइक हेसन के साथ मीटिंग बुलाई। यह मीटिंग मैच रेफरी रूम में हुई। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाइक्रॉफ्ट ने गलतफहमी पर बात की।
उधर PCB का दावा है कि यह मीटिंग माफी मांगने के लिए थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कोई माफी नहीं थी। पाइक्रॉफ्ट ने कुछ गलत नहीं किया था। मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन ऑडियो म्यूट कर दिया गया है, इसलिए साफ नहीं है कि क्या कहा गया।
पाक-UAE मैच से पहले क्या हुआ पाकिस्तान ने बुधवार को UAE के साथ मुकाबले से ठीक एक घंटे पहले कहा कि वो इस मैच में हिस्सा नहीं लेगा। पाकिस्तानी टीम होटल से मैदान के लिए रवाना भी नहीं हुई।
टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को होटल में वापस जाकर अपने कमरे में रहने का आदेश दिया था। पाकिस्तान ने दो शर्त रखी और कहा कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट माफी मांगते हैं और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पेनल्टी लगती है तभी वो ये मैच खेलेंगे। लेकिन ICC ने दोनों ही मांग मानने से इनकार कर दिया।
इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड की ओर से फिर कहा गया कि वो मैच खेलने के लिए राजी हैं और फिर एक घंटे की देरी से रात 9 बजे ये मैच शुरू हुआ। अगर पाकिस्तान ये मैच नहीं खेलता तो वह एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। क्योंकि इससे UAE को वॉकओवर मिल जाता और दो अंक के साथ मेजबान टीम UAE सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाती।

बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान टीम स्टेडियम देर से पहुंची, जिसके कारण मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू हुआ। होटल से दुबई स्टेडियम के लिए निकलते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी।
नकवी का दावा- रेफरी के माफी मांगने के बाद मैच हुआ उधर, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बुधवार को लाहौर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, भारत के साथ हुए मुकाबले के बाद से ही तनाव जारी था। हमने रेफरी पाइक्रॉफ्ट के व्यवहार की शिकायत की थी। लेकिन पाइक्रॉफ्ट की माफी के साथ ही ये मसला सुलझ गया है। क्रिकेट और सियासत साथ नहीं चल सकती है।
पाकिस्तान ने रेफरी को हाथ न मिलाने का जिम्मेदार ठहराया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आरोप था कि रेफरी ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया।
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा था, ‘PCB ने पायक्रॉफ्ट को तत्काल बाहर करने की मांग की है। उन्होंने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट के स्पिरिट का पालन नहीं किया।

टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान के साथ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ।
हाथ मिलना जरूरी नहीं क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।’
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
21 सितंबर को फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान:एशिया कप में सुपर-4 की दो टीमें फाइनल, दो टीमों का फैसला आज

एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान ने UAE को हरा दिया। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 21 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया था। वहीं, ग्रुप-बी में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है। पूरी खबर