South India Tourism : साउथ घूमने का है मन लेकिन नहीं बन पा रहा प्लान, 10 तस्वीरों में देखें दक्षिण भारत की खूबसूरत ट्रैवल लोकेशन्स

South India Tourism : साउथ घूमने का है मन लेकिन नहीं बन पा रहा प्लान, 10 तस्वीरों में देखें दक्षिण भारत की खूबसूरत ट्रैवल लोकेशन्स


मुन्‍नार (केरल) को

मुन्‍नार (केरल) को “साउथ इंडिया का स्विट्जरलैंड” कहा जाता है. यहां की हरी-भरी चाय बागान, ठंडी हवाएं और धुंध से ढके पहाड़ हर सैलानी का दिल जीत लेते हैं, खासकर गर्मियों में यह कपल्स और नेचर लवर्स की पसंदीदा जगह है.

ऊटी (तमिलनाडु)

ऊटी (तमिलनाडु) “किंग ऑफ हिल्स” कहलाता है. नीलगिरी माउंटेन रेलवे, खूबसूरत ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन जैसे आकर्षण इसे पूरे साल घूमने लायक बनाते हैं.

कूर्ग (कर्नाटक)

कूर्ग (कर्नाटक) “काफी लैंड ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है. यहां के कॉफी बागान, झरने और कोडावा संस्कृति यात्रियों को नेचर, एडवेंचर और कल्चर का बेहतरीन संगम दिखाते हैं.

कोडाईकनाल (तमिलनाडु)

कोडाईकनाल (तमिलनाडु) “प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन” कहलाता है. यहां की झीलें, हरी-भरी घाटियां और खूबसूरत व्यू पॉइंट्स हर किसी को लंबे समय तक याद रहते हैं.

येरकौड़ (तमिलनाडु) एक छिपा हुआ लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. शेरवॉय हिल्स में बसा यह स्थान कॉफी बागान और शांत वातावरण के लिए मशहूर है.

येरकौड़ (तमिलनाडु) एक छिपा हुआ लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. शेरवॉय हिल्स में बसा यह स्थान कॉफी बागान और शांत वातावरण के लिए मशहूर है.

वायनाड (केरल) मसालों की खेती, झरनों और प्राचीन गुफाओं के लिए जाना जाता है. नवंबर और सर्दियों के मौसम में यहां घूमना खास अनुभव देता है.

वायनाड (केरल) मसालों की खेती, झरनों और प्राचीन गुफाओं के लिए जाना जाता है. नवंबर और सर्दियों के मौसम में यहां घूमना खास अनुभव देता है.

चिकमंगलूर (कर्नाटक)

चिकमंगलूर (कर्नाटक) “काफी लैंड ऑफ साउथ इंडिया” कहलाता है. यहां की हरियाली, झरने और शांत झीलें शहर की भागदौड़ से दूर सुकून भरा माहौल देती हैं.

कुन्‍नूर (तमिलनाडु) शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की चाय बागान, ठंडी हवाएं और कॉलोनियल आकर्षण इसे प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर चाहने वालों के लिए खास बनाते हैं.

कुन्‍नूर (तमिलनाडु) शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की चाय बागान, ठंडी हवाएं और कॉलोनियल आकर्षण इसे प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर चाहने वालों के लिए खास बनाते हैं.

इडुक्की (केरल) अपने घने जंगलों, मसाले की खेती और खूबसूरत बांधों के लिए जाना जाता है. यह एक बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन है और इको-टूरिज्म के लिए मशहूर है.

इडुक्की (केरल) अपने घने जंगलों, मसाले की खेती और खूबसूरत बांधों के लिए जाना जाता है. यह एक बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन है और इको-टूरिज्म के लिए मशहूर है.

अराकू वैली (आंध्र प्रदेश) पहाड़ियों और कॉफी बागानों से घिरी हुई एक शांत जगह है. यहां का ट्राइबल कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता यात्रियों को एक अलग ही अनुभव देती है.

अराकू वैली (आंध्र प्रदेश) पहाड़ियों और कॉफी बागानों से घिरी हुई एक शांत जगह है. यहां का ट्राइबल कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता यात्रियों को एक अलग ही अनुभव देती है.

Published at : 18 Sep 2025 01:09 PM (IST)

ट्रैवल फोटो गैलरी



Source link

Leave a Reply