एशिया कप में सुपर-4 का क्या है फॉर्मेट, भारत को फाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा? एक क्लिक में समझें

एशिया कप में सुपर-4 का क्या है फॉर्मेट, भारत को फाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा? एक क्लिक में समझें


Team India In Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की सुपर-4 टीमों के नाम सामने आ गए हैं. भारत सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी सुपर-4 में जगह बना ली है. लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचना चाहेगी. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए एक के बाद एक सभी टीमों को हराना होगा. भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती श्रीलंका बन सकती है, जो कि ग्रुप बी में तीनों के तीनों मैच जीतने वाली टीम है.

एशिया कप में सुपर-4 का फॉर्मेट

एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची चारों टीमों को आपस में सभी टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलना होगा. आखिर में जिन दो टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे, वो टीम एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई करेंगी. भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए तीन मैच खेलने होंगे. भारत का इस राउंड में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. वहीं दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा और आखिर में श्रीलंका से भिड़ंत होगी. भारत के सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे.

  • भारत का सुपर-4 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार, 21 सितंबर को होगा.
  • टीम इंडिया बुधवार, 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी.
  • भारत की सुपर-4 की आखिरी लड़ाई शुक्रवार, 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगी.

कैसे फाइनल में पहुंचेगा भारत?

भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए 3 में से 2 मुकाबले जीतने जरूरी हैं. भारत को फाइनल में पहुंचना है तो पहले पाकिस्तान को मात देनी होगी, फिर इसके बाद बांग्लादेश को हराना होगा. वहीं अगर टीम इंडिया श्रीलंका को हराने में भी कामयाब हो जाती है, तब टेबल टॉपर बनकर सीधे फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी. अगर टीम इंडिया तीन में से दो मुकाबले ही जीत पाती है, तब उसे वो दोनों जीत बेहतर अंतर से हासिल करनी होगी, जिसे आखिर में नेट रन रेट की वजह से टीम इंडिया को बाहर न होना पड़े.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: ‘पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह को मत खिलाओ क्योंकि…’, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी!



Source link

Leave a Reply