राज्यसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह टीम के साथ
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से कई लोग बेघर हो गए और उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे हालात में राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह मदद के लिए आगे आए हैं।
.
हरभजन सिंह ने अपनी संस्था ‘13-13 फाउंडेशन’ के जरिए अजनाला इलाके में राहत कार्य शुरू किए हैं। उन्होंने डॉक्टर स्वैमान सिंह की टीम को दो एम्बुलेंस दी हैं, जिनमें आधुनिक मेडिकल उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहेगा, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।
इसके अलावा, उन्होंने सीमावर्ती गांवों में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन, पानी, कपड़े, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान भी बांटा। हरभजन खुद भी प्रभावित इलाकों में पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

डॉक्टर स्वैमान सिंह की टीम को दो एम्बुलेंस दी।
एकजुट होने की अपील इस अवसर पर हरभजन सिंह ने पंजाब के लोगों से एकजुट होकर इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा, आओ हम सब मिलकर इस कठिन घड़ी में पंजाब का साथ दें। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा पंजाब बहुत जल्द फिर से अपने पैरों पर खड़ा होगा।”