4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अबू धाबी में ओमान के खिलाफ ग्रुप ए के मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के सिर और गर्दन में चोट लगने से उनके रविवार को दुबई में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सुपर- फोर मैच में खेलने पर संदेह है।
यह हादसा ओमान की पारी के 15वें ओवर में हुआ,जब हामिद मिर्जा का ऊंचा शॉट रोकने के लिए अक्षर पटेल मिड-ऑफ से दौड़कर आए। कैच लेने की कोशिश में गेंद उनके हाथ से छूट गई और संतुलन बिगड़ने पर वह जमीन पर गिर गए। जिससे उनके सिर और गर्दन के हिस्से में चोट लगी। चोट लगने के बाद वह दर्द में दिखे और फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह ओमान की पारी के बाकी हिस्से में मैदान पर नहीं लौटे।
अक्षर ने 26 रन बनाए और एक ओवर गेंदबाजी की अक्षर ने इस मैच में केवल एक ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने चार रन दिए। भारत ने इस मैच में आठ गेंदबाजों का उपयोग किया और 21 रनों से जीत हासिल की। बल्लेबाजी में अक्षर ने नंबर 5 पर आकर 13 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने संजू सैमसन (56 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, जिससे भारत 8 विकेट पर 188 रन बनाने में सफल रहा।
बदलनी पड़ सकती है रणनीति भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अक्षर “ठीक” हैं, लेकिन ओमान के खिलाफ मैच और पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच के बीच केवल 48 घंटे से भी कम समय होने के कारण उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं। अगर अक्षर चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाते, तो भारत को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।
रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर स्टैंडबाय के तौर पर शामिल अक्षर के स्थान पर भारत के पास स्टैंडबाय सूची में शामिल रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर हैं, जो जरूरत पड़ने पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं।