स्कैल्प मसाजर एक ऐसा टूल है जिसे सिर की मालिश करने के लिए यूज किया जाता है. यह न सिर्फ आपके सिर की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, बल्कि तनाव कम करने, बालों की जड़ों को मजबूत करने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद करता है. लेकिन कई बार लोग इसे सही तरीके से यूज नहीं करते, जिससे बाल उलझ सकते हैं या टूट सकते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि स्कैल्प मसाजर को कब और कितनी देर तक यूज करना चाहिए, ताकि आपके बाल न सिर्फ जल्दी बढ़ें बल्कि मजबूत और चमकदार भी बनें.
स्कैल्प मसाजर का यूज कब और कितनी बार करें?
1. स्कैल्प मसाजर का यूज करने से पहले यह जरूरी है कि आपके बाल साफ हों. आप इसे हल्के गीले या सूखे बालों पर यूज कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि बाल बहुत ज्यादा उलझे न हों. अगर बाल गीले हैं तो मसाज करना और भी आसान हो जाता है और उलझने की संभावना भी कम हो जाती है.
2. स्कैल्प मसाजर को सिर पर रखकर हल्के गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें. ज्यादा जोर न लगाएं, वरना बाल टूट सकते हैं या स्किन पर रगड़ के कारण जलन हो सकती है. आराम से और धीरे-धीरे करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और सिर की मांसपेशियों को भी आराम मिलता है.
3. हर दिन 5 से 10 मिनट की मसाज बालों की सेहत के लिए काफी है.आप इसे सुबह नहाने से पहले या रात को सोने से पहले यूज कर सकते हैं. नियमित रूप से करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बाल झड़ने की समस्या भी कम हो सकती है.
4. अगर आपके बाल बहुत घने या लंबे हैं, तो मसाजर को छोटे-छोटे सेक्शन में यूज करें. इससे पूरा सिर अच्छे से कवर होगा और बाल उलझने की संभावना भी नहीं होगी.
स्कैल्प मसाजर के फायदे
स्कैल्प मसाजर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, स्ट्रेस को कम करता है, सिर की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, साथ ही स्कैल्प मसाजर की मदद से डैंड्रफ से राहत मिलती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं क्योंकि ये स्कैल्प को रिलैक्स करता है. लेकिन हर यूज के बाद स्कैल्प मसाजर को धोना और साफ करना जरूरी है. इससे बैक्टीरिया, गंदगी और डैंड्रफ जैसी समस्याएं नहीं होंगी. आप मसाजर को हल्के शैम्पू या साबुन से धोकर सुखा सकते हैं.