- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Suryakumar Yadav; India Vs Pakistan Asia Cup LIVE Score Update; Shubman Gill Abhishek Sharma | IND VS PAK Playing 11
दुबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय टीम आज सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा।

एंडी पाइक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी भारत-पाकिस्तान पिछले मैच में नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी हुई थी। पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया की शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से की। मैच रेफरी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शिकायत लेकर ICC के पास पहुंच गया।
PCB की मांग थी कि पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो उन्हें कम से कम पाकिस्तान के मैचों से बाहर रखा जाए। ICC ने PCB की दोनों बातें नहीं मानीं। आज के मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी होंगे। पाकिस्तान ने इसके विरोध में कल अपना प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया था।

एक पारी में गिल से आगे निकले संजू भारत ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बनाई है। इसके बावजूद टीम में कुछ ईश्यू उभरे हैं। तीन मैचों के बाद भी भारत का कोई बल्लेबाज टूर्नामेंट में 100 रन पूरे नहीं कर पाया है। ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए हैं। दूसरे ओपनर शुभमन गिल 3 मैचों में सिर्फ 35 रन बना पाए हैं। गिल को संजू सैमसन की जगह ओपनिंग दी गई है। सैमसन ने 1 पारी में ही बल्लेबाजी की और 56 रन बनाकर गिल से आगे निकल गए।
देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट गिल को एक बार फिर मौका देता है या संजू को उनकी पुरानी जगह वापस सौंपता है। गिल इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं। मुमकिन है कि ‘पद की गरिमा’ का ख्याल रखते हुए गिल को एक मौका फिर दिया जाए।

इस बार एक्सपेरिमेंट नहीं करेगी भारतीय टीम ओमान के खिलाफ भारत ने उन बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराया जो UAE और पाकिस्तान के खिलाफ क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए थे। इसलिए तब संजू नंबर तीन पर खेले थे और सूर्या बैटिंग के लिए उतरे ही नहीं। इस मैच में ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं होगा। अगर गिल और अभिषेक ओपनिंग करेंगे तो फिर नंबर-3 पर कप्तान सूर्या और नंबर-4 पर तिलक वर्मा उतरेंगे। इसके बाद सिचुएशन के मुताबिक हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और शिवम दुबे को उतारा जाएगा।
अभी लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल का खेल पाना सवालों में है। अक्षर को पिछले मैच में चोट लगी थी। अगर वे नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। ऐसे में तीसरे स्पिनर का रोल अभिषेक शर्मा या तिलक वर्मा को निभाना पड़ सकता है।
वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में वापसी होगी। इन दोनों को ओमान के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया था।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 कुछ इस तरह हो सकती है अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की टीम का एसिड टेस्ट यह मैच पाकिस्तान टीम की साख, क्वालिटी और स्किल का एसिड टेस्ट होने वाला है। भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाकिस्तान पहली से लेकर आखिरी बॉल तक भारत के सामने बिल्कुल नहीं टिक पाया।
अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में भी भारत को टक्कर नहीं दे पाता है तो क्रिकेट जगत में उसकी किरकिरी बढ़ जाएगी। पिछले मैच में हुए नो हैंडसेक कंट्रोवर्सी का असर भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर ज्यादा नजर आ रहा है। टीम मीडिया से बचती फिर रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए भी सही प्लेइंग-11 चुनना बेहद अहम हो जाता है।
ओपनर सईम अयूब लगातार तीन मैच में जीरो पर आउट हो चुके हैं। इसके बावजूद उनको एक मौका और मिल सकता है। वे बल्लेबाजी में भले फेल रहे हैं लेकिन बतौर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ उन्होंने पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे। उनके साथ साहिबजादा फरहान ओपनिंग करेंगे। अगर अयूब ड्रॉप होते हैं या बैटिंग ऑर्डर में नीचे जाते हैं तो फखर जमान और फरहान ओपनिंग कर सकते हैं।
पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ पिछले मैच में खुशदिल शाह और हारिस रउफ को मौका दिया था। भारत के खिलाफ भी इन दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

पाकिस्तान की पॉसिबल प्लेइंग-11 सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद