8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कांटा लगा गर्ल नाम से मशहूर शेफाली जरिवाला का 27 जून को निधन हो गया है। उनके निधन के करीब ढाई महीने बाद पति पराग त्यागी ने शेफाली के आखिरी लम्हों पर बात की। उन्होंने बताया कि वो शेफाली के कहने पर पालतु कुत्ते सिंबा को टहलाने निकले थे, लेकिन महज 1 से डेढ़ मिनट बाद ही उनके पास कंपाउंडर का कॉल आया, जिसने कहा कि शेफाली सांस नहीं ले रही है। जिसके बाद पराग ने उन्हें CPR भी दिया था, लेकिन उनकी बॉडी पूरी तरह से काम करना बंद कर चुकी थी।
पराग त्यागी ने शेफाली जरिवाला के यूट्यूब चैनल से एक पॉडकास्ट वीडियो शेयर किया है। जब पॉडकास्ट में पराग से पूछा गया कि क्या शेफाली के निधन के दिन किसी भी तरह के पैटर्न में बदलाव किया गया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पैटर्न तो कुछ चेंज नहीं था, लेकिन हां एक छोटी सी इंट्यूशन मुझे भी थी कि कुछ तो होने वाला है, क्योंकि मुझे ये था कि कुछ होने वाला है मतलब शायद बीमारी हो जाएगी। मतलब आदमी या तो सिंबा को कुछ होगा। मैं हनुमान जी का भक्त हूं। एक छोटी सी इंट्यूशन तो थी तो उनका मुझे अब तक याद है दिन में माता रानी की पूजा की थी और तो मैं बस बिल्डिंग में एंटर कर रहा हूं। तो उन्होंने (शेफाली ने) बोला कि बेबी एक काम करते हैं, आज पूजा थी तो राम (हाउसहेल्प) थक गया है तो आप सिंबा (पालतु कुत्ता) को घुमा दो। मैंने कहा मैं ऊपर आ जाता हूं लेने के लिए। तो उन्होंने कहा नहीं एक काम करती हूं, राम को भेज देती हूं। राम नीचे अपने फ्रेंड्स के साथ बात कर लेगा और आप सिंबा को घुमा कर ऊपर आ जाना।’

‘मैंने कहा ठीक है। मैंने गाड़ी पार्क की, राम नीचे लेकर आया। मैं सिंबा को लेकर गया हूं उसके 3 मिनट के अंदर फोन आता है। जो मेल कंपाउंडर था उसका फोन आया कि भैया दीदी को सांस नहीं आ रही है, वो बेहोश हो गई हैं। मैं तुरंत सिंबा को लेकर भागा। 3 मिनट भी शायद ज्यादा बोल रहा हूं मैं मतलब मैं सिर्फ सिंबा को लेकर गया हूं पीछे, 1 डेढ़ मिनट हुए थे और मुझे वहां से ऊपर पहुंचने में शायद आधा मिनट लगा होगा। मैंने सीधा सिंबा को गोदी में उठाया और ऊपर भागा और तब तक देखा। मुझे लगा बीपी लो तो नहीं हुआ है।’
ये कहते ही पराग त्यागी काफी भावुक हो गए और कुछ पलों तक खामोश रहने के बाद आगे कहा, ‘थोड़ा इलेक्ट्रॉल का पानी देने की कोशिश की, सीपीआर दिया। थोड़ी सांस लगी मुझे कि हां थोड़ी ब्रीथिंग आई है और तुरंत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। मैंने रेटिना चेक किया था। पहले पल्स देखी, पल्स थी, लेकिन रेटिना मूमेंट नहीं थे। फिर भी एक ही पल्स थी और ब्रीथिंग की दो बार आवाज आई थी। लेकिन वो बॉडी पूरी छोड़ चुकी थी। मैं उठाने की कोशिश कर रहा हूं। नहीं उठ पा रही थी। मतलब कंधे पर डालने की कोशिश कर रहा हूं तो कभी सिर जा रहा है।’ पराग अपनी बात पूरी भी नहीं कर सके और रो पड़े। उन्होंने कहा कि आज भी वो पल सोच नहीं पाते।
पराग ने बताया कि वो 15-20 मिनट में डॉक्टर के पास पहुंच गए थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बताते चलें कि शेफाली जरिवाला का निधन 27 जून को हुआ है। उस रोज उनके घर में पूजा रखी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली ने उस दिन व्रत रखा था, उन्होंने इंसुलिन ली थी, जिसके बाद फ्रिज में रखा ठंडा खाना खाते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। शेफाली के निधन का कारण ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएशन माना जाता है। हालांकि परिवार ने कभी उनके निधन के कारण पर ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है।

पराग ने हाल ही में सीने में शेफाली की एक तस्वीर का टैटू बनवाया है।