england-vs-ireland-2nd-t20-2025-jordan-cox-fifty | इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराकर 2-0 से सीरीज जीती: आखिरी टी-20 में 6 विकेट से हराया; जॉर्डन कॉक्स ने 55 रन बनाए

england-vs-ireland-2nd-t20-2025-jordan-cox-fifty | इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराकर 2-0 से सीरीज जीती: आखिरी टी-20 में 6 विकेट से हराया; जॉर्डन कॉक्स ने 55 रन बनाए


18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डबलिन के मलाहाइड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स ने करियर की पहली बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 55 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का टारगेट हासिल कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

10 महीने बाद जॉर्डन की टीम में वापसी हुई 23 साल के जॉर्डन कॉक्स के लिए यह मैच खास रहा। पिछले 10 महीनों से वे इंग्लैंड टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे। पिछले साल उन्हें सभी फॉर्मेट की टीमों में चुना गया था, लेकिन शुरुआती पांच पारियों में वे सिर्फ 37 रन ही बना पाए और शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोर नजर आए। नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू से ठीक पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान उनका अंगूठा टूट गया था, जिससे उनका डेब्यू टल गया। इस चोट के बाद उन्होंने खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए मनोवैज्ञानिक की मदद ली।

इस सीजन कॉक्स ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। काउंटी चैम्पियनशिप में उन्होंने तीन शतक और टी-20 ब्लास्ट में एक शतक जड़ा। उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए अंतिम समय पर टीम में शामिल किया गया। इस मैच में उन्हें मौका मिला क्योंकि सैम करन अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थे।

जॉर्डन कॉक्स ने 10 महीने बाद वापसी की।

जॉर्डन कॉक्स ने 10 महीने बाद वापसी की।

आयरलैंड की ओर से रॉस अडायर ने 33 रनों की पारी खेली बारिश के कारण मैच की शुरुआत करीब एक घंटे देरी से हुई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आयरलैंड का पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके सलामी जोड़ीदार रॉस अडायर ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।

वहीं हैरी टैक्टर ने भी बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 28 रन ही बनाए। बेंजामिन कैलिट्ज ने अंत में 22 रन तो वहीं गैरेथ डेलानी ने 29 गेंदों में 48 रन बनाए। जिसके कारण ही आयरलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए लियाम डॉसन और जेमी ओवरटन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा आदिल रशीद ने भी 3 विकेट हासिल किया। रेहान अहमद ने भी 1 विकेट हासिल किया।

रॉस अडायर ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।

रॉस अडायर ने 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से कॉक्स ने 55 और टॉम बैंटन ने नाबाद 37 रन बनाए इंग्लिश टीम जब 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत बेहद खराब रही। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट 29 रन बना कर आउट हो गए। कप्तान जैकब बेथेल ने भी 15 रन ही बनाए। जॉर्डन कॉक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। वहीं, टॉम बैंटन ने नाबाद 37 रन बनाए। जिसके कारण ही इंग्लिश टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ सीरीज भी 2-0 से इंग्लैंड टीम के नाम हो गई।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत:अभिषेक और गिल ने 59 गेंदों पर 105 रन जोड़े, सात गेंद बाकी रहते जीता मैच

भारतीय फील्डर्स ने 20 ओवर में 5 कैच टपका दिए। भारत के प्रीमियम फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन दे दिए। भारत के स्पिनर्स का जादू भी नहीं चला। कुलदीप, वरुण और अक्षर ने मिलकर सिर्फ 1 विकेट लिया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply