23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अश्विन ने इस साल 27 अगस्त को IPL से संन्यास का ऐलान किया था।
रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलते नजर आएंगे। अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के बीच 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इस साल 27 अगस्त को उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान किया था।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ने 1 अक्टूबर, 2025 को होने वाली ILT20 की नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा,’मैंने नीलामी के लिए रजिस्टर किया है। उम्मीद है कि छह फ्रेंचाइजियों में से कोई एक मुझे खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी।’ ILT20 का आयोजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक UAE में होगा।
इसके बाद अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जहां BBL 25 जनवरी तक चलेगा। हालांकि, टाइट शेड्यूल के कारण वह BBL के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। BBL में सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स जैसी टीमें अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं।

IPL से संन्यास के बाद विदेशी लीग में खेलने का रास्ता साफ IPL से संन्यास लेने के बाद अश्विन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रतिबंध हट गए हैं, जिससे उनके लिए विदेशी लीग में खेलने का रास्ता खुल गया है। वह अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी हिस्सा ले सकते हैं।

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में भी दिखेंगे अश्विन इन बड़े टूर्नामेंट से पहले अश्विन 7 से 9 नवंबर, 2025 तक हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अश्विन ने कहा,’इस फॉर्मेट में अलग रणनीति की जरूरत होती है और यह काफी रोमांचक होगा।’ उनकी मौजूदगी इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम को और आकर्षक बनाएगी।
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में आज PAK vs SL:श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का टी-20 रिकॉर्ड अच्छा, दोनों ने पहला मैच गंवाया

एशिया कप 2025 के तीसरे सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा।
दोनों टीमों को अपने-अपने पहले सुपर-4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को भारत ने और श्रीलंका को बांग्लादेश ने हराया था। पूरी खबर