Haryana, Narnaul, Mahendergarh, Nitesh Yadav, Appointed, Lithuania, Badminton, Team coach, Updated | हरियाणा के नितेश यादव बने लिथुआनिया के बैडमिंटन टीम कोच: नारनौल के रहने वाले, हासिल किया लेवल थ्री कोच एजुकेशन सर्टिफिकेट, ओलिंपिक टारगेट – Narnaul News

Haryana, Narnaul, Mahendergarh, Nitesh Yadav, Appointed, Lithuania, Badminton, Team coach, Updated | हरियाणा के नितेश यादव बने लिथुआनिया के बैडमिंटन टीम कोच: नारनौल के रहने वाले, हासिल किया लेवल थ्री कोच एजुकेशन सर्टिफिकेट, ओलिंपिक टारगेट – Narnaul News


लिथुआनिया में अपनी टीम के साथ नितेश यादव।

महेंद्रगढ़ के नारनौल निवासी नितेश यादव ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा आयोजित लेवल 3 कोच एजुकेशन सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। यह प्रमाणपत्र BWF की ओर से दिया जाने वाला सबसे उच्च स्तर का कोचिंग सर्टिफिकेट है। इसके बाद नितेश अब लिथुआनिया की टीम

.

दुबई में पहली बार आयोजित इस सेंट्रलाइज्ड कोर्स में दुनियाभर से केवल 18 कोच चुने गए थे। नितेश न केवल इस वैश्विक चयन में शामिल हुए, बल्कि इसे सफलतापूर्वक पास भी किया। इस कोर्स का परिणाम अभी हाल ही में जारी किया गया है। नितेश ने बताया कि वे भारत के एकमात्र कोच हैं, जिनके पास NSNIS डिप्लोमा (एक वर्षीय कोचिंग डिग्री) और BWF लेवल 3 सर्टिफिकेट दोनों हैं।

नितेश यादव के बैडमिंटन खेलते की फोटो।

नितेश यादव के बैडमिंटन खेलते की फोटो।

लिथुआनिया की टीम को ओलिंपिक के लिए तैयार कर रहे फिलहाल नितेश यादव लिथुआनिया की नेशनल बैडमिंटन टीम (एडल्ट्स और अंडर-19) के हेड कोच हैं। वे लिथुआनिया स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री, विलिनियस म्युनिसिपैलिटी, और कैपिटल बैडमिंटन क्लब के साथ मिलकर लॉस एंजेल्स ओलिंपिक 2028 की तैयारी में लगे हुए हैं।

दो युवाओं ने जीती चैंपियनशिप नितेश ने बताया कि उनकी कोचिंग के बाद दो युवा खिलाड़ियों जॉरे कवालियुस्कैते (15 वर्ष) और जोरुने साल्नाईते (16 वर्ष) ने एडल्ट्स यूरोपियन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई किया। जॉरे सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उनके मार्गदर्शन में लिथुआनियाई खिलाड़ियों ने कई जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीते हैं और वयस्क स्तर पर भी पदक हासिल किए हैं।

भारत में सिर्फ चार भारत के केवल चार कोच अब तक BWF लेवल 3 हासिल कर पाए हैं। इनमें कमलदीप सिंह (स्वीडन), निशांत कौटेकर (स्वीडन), बालचंद्रन (भारत) तथा नितेश यादव (लिथुआनिया) के कोच बने हैं।

नितेश बोले- ओलिंपिक 2028 लक्ष्य नितेश पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप और यूरोपियन चैंपियनशिप में कोचिंग कर चुके हैं। अब उनका अगला लक्ष्य है ओलिंपिक 2028 में कोच के रूप में शामिल होना। उनका प्रोजेक्ट लिथुआनिया में इसी लक्ष्य पर केंद्रित है।



Source link

Leave a Reply