Cardiac Emergency: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अक्सर लोग हल्के दर्द या खांसी को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर पीठ में लगातार दर्द और बार-बार खांसी जैसी समस्या बनी रहती है, तो यह सामान्य थकान या मौसमी परेशानी से कहीं ज्यादा गंभीर संकेत भी हो सकते हैं. कई बार यह लक्षण कार्डियक इमरजेंसी की तरफ भी इशारा करते हैं. ऐसे में समय रहते सावधानी बरतना जरूरी है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
पीठ दर्द और खांसी क्यों हो सकते हैं खतरनाक संकेत?
हार्ट से जुड़ी समस्या – दिल की धमनियों में ब्लॉकेज या रक्त संचार में गड़बड़ी होने पर शरीर चेतावनी देता है. कुछ मरीजों में सीने की बजाय पीठ में दर्द होता है.
हार्ट फेल्योर का खतरा – बार-बार खांसी आना, खासकर रात में लेटने पर, हार्ट फेल्योर का लक्षण हो सकता है. यह तब होता है जब हृदय फेफड़ों तक ब्लड को सही तरह से पंप नहीं कर पाता.
फेफड़ों पर दबाव – यदि दिल सही से काम नहीं करता, तो फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो सकता है, जिससे खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है.
ब्लड प्रेशर और डायबिटीज – इन बीमारियों से जूझ रहे लोगों में यह लक्षण और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं.
किन लक्षणों को नजरअंदाज न करें?
- लगातार या दबाव जैसा पीठ दर्द
- बार-बार या रात में बढ़ने वाली खांसी
- सांस फूलना या सीढ़ियां चढ़ते समय थकान
- सीने में हल्का दबाव या भारीपन
- पैरों में सूजन या वजन अचानक बढ़ना
अगर ये लक्षण एक साथ दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
कार्डियक इमरजेंसी क्या है?
कार्डियक इमरजेंसी वह स्थिति है जब दिल अचानक सही से काम करना बंद कर दे या ब्लड सप्लाई रुक जाए. इसमें मरीज को तुरंत मेडिकल हेल्प की जरूरत होती है. देर होने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकती है.
क्या करें और कैसे बचें?
नियमित चेकअप कराएं – ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच करवाते रहें.
लाइफस्टाइल सुधारें – संतुलित आहार लें, एक्सरसाइज करें और पर्याप्त नींद लें.
स्मोकिंग और अल्कोहल से दूरी – ये आदतें हार्ट और फेफड़ों दोनों के लिए नुकसानदायक हैं.
खांसी या दर्द को हल्के में न लें – यदि समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें.
इमरजेंसी हेल्पलाइन याद रखें – अचानक सीने या पीठ में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना देरी के नजदीकी अस्पताल पहुंचें.
पीठ दर्द और बार-बार खांसी को केवल मामूली समस्या समझकर अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है. यह कई बार कार्डियक इमरजेंसी का शुरुआती संकेत होता है. समय पर पहचान और सही इलाज से न केवल दिल की सेहत सुरक्षित रहती है, बल्कि जान भी बचाई जा सकती है. इसलिए सतर्क रहें और लक्षण दिखते ही चिकित्सक से संपर्क करें.
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator