स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत की अंडर-19 टीम ने लगातार दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को हरा दिया है। टीम ने दूसरे वनडे में 51 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था।
बुधवार को ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। जबाव में ऑस्ट्रेलिया टीम 47.2 ओवर में 249 रन पर ही सिमट गई।
वैभव सूर्यवंशी ने 68 बॉल पर 70 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। 14 साल के वैभव (41 छक्के) ने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने भारत के उन्मुक्त चंद के 38 छक्कों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा।

आयुष म्हात्रे शून्य पर आउट, वैभव-विहान और अभिज्ञान की फिफ्टी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 300 रन तक पहुंचाने में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। कप्तान आयुष म्हात्रे के शून्य पर आउट होने के बाद वैभव ने 68 गेंदों पर 70 रन बनाए, जबकि विहान ने भी 74 गेंदों पर 70 रन बनाए। अभिज्ञान ने 64 गेंदों पर 71 रन की तेज पारी खेली। विल बायरोम ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

वैभव सूर्यवंशी ने 68 बॉल पर 70 रन बनाए।
जेडेन ड्रैपर ने 107 रन की पारी खेली 301 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले 6 विकेट 109 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जेडेन ड्रैपर ने एक छोर से टीम को संभाला और 107 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने आर्यन शर्मा के साथ 7वें विकेट के लिए 75 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। इससे पहले एलेक्स टर्नर ने 24 रन की पारी खेली थी जबकि टीम के कप्तान यश देशमुख ने सिर्फ एक ही रन बनाए। भारत के लिए इस मैच में कप्तान आयुष म्हात्रे ने 3 विकेट लिए, कनिष्क चौहान को 2 सफलता मिली। किशन, अंबरीश, खिलन, विहान को एक-एक विकेट मिला।
तीसरा वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 26 सितंबर को होगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगी। सीरीज का पहला फोर-डे टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।