स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप सुपर-4 स्टेज के मैच में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज होने वाला मैच नॉकआउट की तरह हो गया। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली श्रीलंका के साथ बाहर हो जाएगी।
आज का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7.30 बजे होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को भारत के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा। वहीं दोनों ने श्रीलंका को 1-1 मैच हराया। इस कारण आज का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी।
बांग्लादेश ने हाल ही में टी-20 सीरीज में पाक को हराया था बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी-20 में अब तक कुल 25 मैच खेले गए, जिनमें से पाकिस्तान ने 20 और बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की। हालांकि, जुलाई में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम किया था।

साहिबजादा ने पाक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए पाकिस्तान इस मैच में स्ट्रॉन्ग दिख रही है। टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में भी इन दोनों ने पांच विकेट लिए थे। इन दोनों के अलावा सईम अयूब ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। टॉप ऑर्डर में साहिबजादा फरहान ने अच्छी बल्लेबाजी की है। साहिबजादा एशिया कप 2025 में टीम के टॉप स्कोरर हैं।

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर अच्छा प्रदर्शन कर रहे दूसरी तरफ, बांग्लादेश टीम ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुस्तफिजुर रहमान अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन, टीम के ऑलराउंडर महेदी हसन खराब फार्म से जूझ रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी में भी स्थिरता की कमी है। टॉप ऑर्डर बैटर तौहीद हृदॉय ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।
- बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन, तंजिद हसन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान।
दुबई में चेज करना फायदेमंद दुबई स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ सहायता मिलती है और मिडिल ओवरों में स्पिनर भी प्रभावशाली हो सकते हैं। यहां अब तक 100 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 48 और चेज करने वाली टीमों ने 52 मैच जीते हैं। इस मैदान पर अब तक का हाईएस्ट टीम स्कोर 212/2 रहा है, जो 2022 में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं, पहली पारी में एवरेज स्कोर 145 रन है।
39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान एशिया कप सुपर-4 का पांचवां मैच दुबई में खेला जाएगा। दुबई में गुरुवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और ह्यूमिडिटी 56% रहने की उम्मीद है। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।