twinkle khanna kajol talk show salman khan aamir khan | सलमान ने जताई पिता बनने की इच्छा: पेरेंटहुड पर बोले- बच्चे तो होंगे ही, जल्दी होंगे, बस वक्त आने दो

twinkle khanna kajol talk show salman khan aamir khan | सलमान ने जताई पिता बनने की इच्छा: पेरेंटहुड पर बोले- बच्चे तो होंगे ही, जल्दी होंगे, बस वक्त आने दो


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ के पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान पहुंचे। शो में दोनों ने अपने करियर, निजी जिंदगी और दोस्ती पर बात की।

आमिर ने बताया कि सलमान से उनकी बॉन्डिंग शुरू में अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा, “उस वक्त मुझे लगता था कि भाई (सलमान) टाइम पर नहीं आता। ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग में हमें बहुत दिक्कत होती थी। मैं कुछ कहना चाहता हूं। सलमान बहुत जजमेंटल था, शुरुआत में। मैं खुद भी उस वक्त बहुत हार्ड इंसान था।”

शो के दौरान आमिर ने बताया कि उनके और सलमान के रिश्ते में कैसे बदलाव आया। उन्होंने कहा, “असल में ये तब हुआ जब मेरा रीना से तलाक हुआ। याद है? तुम डिनर पर आए थे। तभी पहली बार सलमान और मैं ठीक से कनेक्ट हुआ।”

एक्टर सलमान खान सिंगल हैं। हालांकि, वह कुछ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उनका नाम एक्ट्रेस संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ से जुड़ा है।

एक्टर सलमान खान सिंगल हैं। हालांकि, वह कुछ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उनका नाम एक्ट्रेस संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ से जुड़ा है।

वहीं, सलमान ने भी अपने निजी अनुभव शेयर किए। उन्होंने रिश्तों पर कहा, “जब एक पार्टनर दूसरे से ज्यादा ग्रो करता है, तभी फर्क आना शुरू होता है। तब इन सिक्योरिटी आने लगती है। दोनों को साथ ग्रो करना चाहिए। दोनों को एक-दूसरे की पीठ से हटना चाहिए। मैं यही मानता हूं।”

आमिर ने जब पूछा कि उनके रिश्ते क्यों नहीं चले तो सलमान ने कहा, “यार नहीं जमा तो नहीं जमा। अगर नहीं चला तो बस नहीं चला। अगर किसी को ब्लेम करना है तो वो मैं हूं।”

इसी शो में सलमान ने पेरेंटहुड को लेकर कहा, “बच्चे तो होंगे ही, जल्दी ही होंगे। बस वक्त आने दो, फिर देखेंगे।”

बता दें कि ट्विंकल खन्ना और काजोल का शो ‘टू मच’ 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर आना शुरू हुआ है। हर गुरुवार शो के नए एपिसोड आएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply