
बंगले की छत और टैरेस बोगनवेलिया और सजावटी पौधों से सजे हैं. यहां बैठकर डूबते सूरज का नज़ारा देखना किसी सपने से कम नहीं लगता. यही वजह है कि यह जगह हर किसी के लिए परफेक्ट गेटअवे साबित होती है.

इस घर का एक खास कोना क्रिकेट की यादों को समर्पित है. युवराज ने यहां अपनी उपलब्धियों से जुड़ी कई चीज़ें सहेजकर रखी हैं, जिनमें उनका पहला वनडे 150 रन का स्कोरकार्ड भी शामिल है. यह जगह मानो उनके शानदार करियर को सलाम करती है.

ऊपरी मंजिल पर बने बेडरूम बेहद खुली जगह वाले हैं. बड़ी-बड़ी खिड़कियों से आती प्राकृतिक रोशनी और ठंडी हवा पूरे माहौल को और भी शांत और ताजगीभरा बना देती है.

इस विला को डिज़ाइनर ईशिता मारवाह ने स्टाइल किया है. उन्होंने आधुनिक लक्जरी और गोवा की पारंपरिक झलक को मिलाकर एक ऐसा स्पेस तैयार किया है जो गर्मजोशी और अपनापन दोनों का एहसास कराता है.

ऊपरी मंज़िल पर बने बेडरूम बेहद खुली जगह वाले हैं. बड़ी-बड़ी खिड़कियों से आती प्राकृतिक रोशनी और ठंडी हवा पूरे माहौल को और भी शांत और ताज़गीभरा बना देती है.

कासा सिंह में मेहमानों के लिए प्राइवेट शेफ की व्यवस्था भी है. यहां आकर लोग असली गोअन व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं और साथ ही घर की खूबसूरत सजावट का मज़ा भी उठा सकते हैं.

हर कोना युवराज सिंह की पसंद और उनकी जिंदगी की झलक दिखाता है. यह बंगला सिर्फ एक विला नहीं, बल्कि उनके सफर और यादों का खूबसूरत संगम है.
Published at : 25 Sep 2025 02:12 PM (IST)