Sonu Sood questioned by ED in betting app-linked PMLA case | सोनू सूद से ED की 7 घंटे तक पूछताछ: सट्‌टेबाजी एप प्रमोशन केस से जुड़ा मामला; पूर्व क्रिकेटर युवराज-सुरेश रैना भी दे चुके हैं बयान

Sonu Sood questioned by ED in betting app-linked PMLA case | सोनू सूद से ED की 7 घंटे तक पूछताछ: सट्‌टेबाजी एप प्रमोशन केस से जुड़ा मामला; पूर्व क्रिकेटर युवराज-सुरेश रैना भी दे चुके हैं बयान


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनू सूद बुधवार दोपहर 12 बजे अपनी लीगल टीम के साथ दिल्ली के ईडी कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उनसे लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet के प्रमोशन से जुड़े मामले में की गई।

अधिकारियों का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत एक्टर का बयान दर्ज किया गया है।

वहीं, इससे एक दिन पहले मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस अन्वेशी जैन से भी इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे। युवराज सिंह से पहले ED शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

करोड़ों की ठगी और टैक्स चोरी की जांच

यह जांच अवैध बेटिंग एप्स से जुड़ी है। कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है।

कंपनी का दावा है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है। इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। 1xBet चांस बेस्ड गेम्स एप है।

सरकार ने बेटिंग एप पर बैन लगाया

फैंटेसी स्पोर्ट्स जैसे ड्रीम-11, रमी, पोकर वगैरह सब ऑनलाइन बेटिंग एप बैन हो गए हैं। यह फैसला भारत सरकार के हाल ही में पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद लिया गया है। इस बिल के तहत ऑनलाइन बेटिंग एप पर पूरी तरह पाबंदी है।

2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी खेलों को स्किल्स का खेल बताया था। हालांकि बेटिंग एप कभी भी भारत में लीगल नहीं थे।



Source link

Leave a Reply