कर्नाटक के धारवाड़ में सड़कों पर क्यों उतरे युवा? जानें पूरा मामला
देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीतिक दलों की चुप्पी और कर्नाटक के धारवाड़ में हजारों युवाओं के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई हैं. अखिल कर्नाटक विद्यार्थी संगठन ने सरकारी नौकरियों में भर्ती में देरी, परीक्षाओं के अभाव और खाली पदों पर नई भर्ती की मांग की है. वहीं, 11 साल पहले शुरू हुए मेक इन इंडिया अभियान ने भारत को मोबाइल फोन उत्पादन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बना दिया है. 2014-15 में 18,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 5,45,000 करोड़ रुपये का उत्पादन हुआ है.