कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को ICC के सामने अपना पक्ष रखा।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को सलाह दी कि वे ऐसी कोई टिप्पणी न करें जो राजनीतिक मानी जा सके।
यह सलाह ICC के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने एक आधिकारिक सुनवाई के दौरान दी। यह सुनवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत पर हुई, जिसमें सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद की गई टिप्पणियों में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति समर्थन जताया था।
सूर्यकुमार ने इन टिप्पणियों के लिए खुद को “दोषी नहीं” बताया। सुनवाई में BCCI के सीओओ और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर भी सूर्यकुमार के साथ थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन ने सूर्यकुमार को समझाया कि उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए जो राजनीतिक लगें। सजा के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह लेवल-1 का उल्लंघन है, इसलिए सूर्यकुमार को चेतावनी या 15% मैच फीस का जुर्माना हो सकता है।’
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज की है। मामले की सुनवाई शुक्रवार (26 सितंबर) को होगी, क्योंकि गुरुवार को वे श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मैच खेल रहे हैं।
दरअसल, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान दोनों ने भड़काऊ इशारे किए थे। रऊफ ने आसमान से विमान गिराने का इशारा, तो साहिबजादा ने फिफ्टी लगाने पर गन सेलिब्रेशन किया था।
कोहली के नाम से चिढ़ाने पर भड़के रऊफ
मैच में भारतीय फैंस विराट कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले मैच में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो सिक्स लगाए थे।
इस पर रऊफ भड़क गए और उन्होंने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया। पाकिस्तान दावा करता है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे। हालांकि, उसका यह दावा आधारहीन माना जाता है।
रऊफ का यह इशारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। भारतीय फैंस ने उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना की और उन्हें ट्रोल किया।
रऊफ ने अभिषेक-गिल से बहस भी की
रऊफ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमने इसका जवाब बल्ले से दिया।

मैच के दौरान हारिस रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान वे भारतीय दर्शकों को इशारों में विमान गिराने का दावा कर रहे थे।
गन सेलिब्रेशन पर साहिबजादा फरहान बोले- मुझे परवाह नहीं
साहिबजादा फरहान ने इसी मैच में फिफ्टी लगाने के बाद अपने बैट को मशीन गन की तरह इस्तेमाल करते हुए गोली चलाने का इशारा किया। जिसकी जमकर आलोचना हुई।
मैच के बाद साहिबजादा ने कहा, ‘मैं आमतौर पर सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन उस दिन ऐसा करने का मन हुआ। लोग इसे कैसे लेंगे, इसकी मुझे परवाह नहीं है।’

साहिबजादा फरहान ने सुपर फोर में भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था।
मोहसिन नकवी का विवादित पोस्ट पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के एक वीडियो पोस्ट ने और हवा दे दी। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक विमान के क्रैश होने का इशारा करते दिख रहे हैं, जो रऊफ के मैदान पर किए गए इशारे से मिलता-जुलता है।
यह वीडियो संभवतः रोनाल्डो की एक फ्री-किक को दर्शाता है, लेकिन इसे भारत के खिलाफ भड़काऊ माना जा रहा है। नकवी के इस कदम पर BCCI और ICC ने नोटिस लिया है। यह देखना बाकी है कि नकवी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या नहीं। खासतौर पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम नकवी के साथ मंच साझा करेगी।

________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप- फाइनल की प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया:सुपर-4 के आखिरी मैच में आज श्रीलंका से मुकाबला, रेस से बाहर है श्रीलंकन टीम

टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना करेगी। यह मुकाबला डेड रबर है। यानी इसमें हार-जीत का दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत लगतार दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। पूरी खबर