स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत की ओर से वेदांत त्रिवेदी (बैटिंग करते हुए) ने 86 रन बनाए।
भारत की अंडर-19 टीम ने लगातार तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को हरा दिया है। टीम ने तीसरे मुकाबले में 167 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया । भारत ने पहला वनडे 7 विकेट और दूसरा 51 रन से जीता था।
शुक्रवार को ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। 281 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से दो अर्धशतक लगे इस मैच में भारत की ओर से वेदांत त्रिवेदी ने 86 और राहुल कुमार ने 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से गेंदबाजी में विल बायरोम और केसी बार्टन ने 3-3 विकेट हासिल किए।

वैभव सूर्यवंशी ने 16 रन बनाए। उन्हें चार्ल्स लैचमुंड ने बोल्ड कर दिया।
खिलन पटेल ने 4 विकेट लिए जवाब में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम 28.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स टर्नर ने 32 रन बनाए। वहीं, टॉम होगन ने 28 रन बनाए। कप्तान विल मालाजुक ने 15 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ खिलन पटेल ने 4 और उद्धव मोहन ने 3 विकेट लिए।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला फोर-डे टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप- फाइनल की प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया:सुपर-4 के आखिरी मैच में आज श्रीलंका से मुकाबला

टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना करेगी। यह मुकाबला डेड रबर है। यानी इसमें हार-जीत का दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत लगतार दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। वहीं, श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर रेस से बाहर हो गया है। रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। पढ़ें पूरी खबर…