आज के दौर में केवल एक-दो भाषाओं का ज्ञान करियर में आगे बढ़ने के लिए काफी नहीं है. ग्लोबलाइजेशन के इस युग में कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स की तलाश में हैं जो मल्टी-लिंगुअल हों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर सकें. ऐसे में, लैंग्वेज कोर्स आपके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला सच्चा गेम-चेंजर साबित हो सकता है. इसी कारण लैंग्वेज कोर्स कर आप अपना करियर बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन से कोर्स कर बना सकते हैं अपना करियर.
क्यों करें लैंग्वेज कोर्स?
लैंग्वेज कोर्स के बाद ग्लोबल कंपनियों में काफी अवसर मिलते हैं. जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी या चाइनीज़ जैसी भाषाएं जानने वाले उम्मीदवारों को MNCs में बेहतर नौकरी मिलती है. हाई सैलरी पैकेज इंटरप्रेटर, ट्रांसलेटर, कंटेंट राइटर या ट्रेनर के रूप में अच्छी कमाई. ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री टूर गाइड और कस्टमर सपोर्ट में विदेशी भाषा विशेषज्ञों की बड़ी मांग होती है.
फ्रीलांसिंग से कमाई
लैंग्वेज कोर्स के बाद आप घर बैठेे लाखों कम सकते हैं. इसमें कई करियर ऑप्शन हैं, जैसे- ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स, सबटाइटलिंग, डबिंग और डॉक्यूमेंट ट्रांसलेशन से घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
विदेश में पढ़ाई और नौकरी
विदेशी विश्वविद्यालयों और कंपनियों में एडमिशन व जॉब्स के लिए एक्स्ट्रा एडवांटेज मिलेंगे.
पर्सनल डेवलपमेंट
नई भाषा सीखने से आपका आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन स्किल्स भी बेहतर होते हैं. नई भाषा सीखना सिर्फ करियर या नौकरी तक सीमित नहीं है, यह आपकी पर्सनैलिटी और सोचने के तरीके को भी निखारता है. जब आप कोई नई भाषा सीखते हैं, तो आपका दिमाग नए शब्द, उच्चारण और व्याकरण को अपनाता है. साथ ही, दूसरी भाषा बोलने से आपका आत्मविश्वास (Confidence) बढ़ता है, क्योंकि आप अलग-अलग लोगों से आसानी से संवाद कर पाते हैं.
इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होती हैं और आप प्रोफेशनल व पर्सनल दोनों ही स्तर पर अधिक प्रभावशाली बनते हैं. नई भाषा सीखने वाले लोग अक्सर अधिक ओपन-माइंडेड, क्रिएटिव और सोशल हो जाते हैं, क्योंकि वे अलग-अलग संस्कृतियों और सोच को समझने लगते हैं.
कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?
सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स: 6 महीने से 1 साल तक का समय लगता है.
डिग्री कोर्स (BA/MA in Foreign Language): 3–5 साल तक का समय लगता है.
ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म कोर्स हैं, जिसे आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं.
क्या हैं करियर ऑप्शन्स
इस फील्ड में कई करियर ऑप्शन है. जैसे-इंटरप्रेटर / ट्रांसलेटर, लैंग्वेज टीचर या ट्रेनर, टूर गाइड, एंबेसी और डिप्लोमैटिक सर्विसेज, MNCs में कस्टमर सपोर्ट / बिजनेस कम्युनिकेशन सहित कई करियर ऑप्शन हैं.
—- समाप्त —-