F-16 को मार गिराने वाला मिग-21 रिटायर, देखें 62 साल का गौरवशाली इतिहास
भारत के आसमान की सुरक्षा में 62 वर्षों तक सेवा देने वाला मिग-21 फाइटर जेट रिटायर हो गया. देश के पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-21 ने कई युद्धों में भारत को गौरवान्वित किया. चंडीगढ़ एयरबेस पर हुए विदाई समारोह में इसकी सेवाओं को आधिकारिक रूप से समाप्त किया गया. अपनी सेवा के दौरान मिग-21 ने 1965 और 1971 के युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कारगिल युद्ध में भी इसने पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया.