नेतन्याहू का UN में हमास-ईरान को अल्टीमेटम, कई देशों ने किया बायकॉट
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएन के मंच से दुनिया को संबोधित किया. उनके संबोधन के दौरान कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाषण का बॉयकॉट किया और हॉल से बाहर निकल आए. इजरायल का आकलन है कि 2000 के आसपास हमास के लड़ाके अभी भी सक्रिय हैं.