स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में दोपहर 3 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास ही है, लेकिन पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेले जाएंगे।
2 नवंबर तक टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच 31 मैच होंगे। 29 और 30 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल होंगे, वहीं 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंची तो मुकाबला कोलंबो में होगा।
कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसे छोड़कर सभी मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रहीं? मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप साइकल के आधार पर क्वालिफाई किया। पाकिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और स्कॉटलैंड के बीच क्वालिफायर खेला गया था। इनमें से पाकिस्तान और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में जगह बनाई।
2000 के बाद से पहली बार वेस्टइंडीज टीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सकी। क्वालिफायर स्टेज में बांग्लादेश ने 0.013 रन रेट बेहतर होने के कारण के वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया था।

किस फॉर्मेट में हो रहा टूर्नामेंट? 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 7-7 मैच खेलेंगी। 26 अक्टूबर तक राउंड रॉबिन में 28 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।
पहले सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम का सामना नंबर-4 टीम से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीम आपस में भिड़ेंगी। दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 2 नवंबर को फाइनल होगा।
किन वेन्यू पर मुकाबले होंगे? भारत में 4 वेन्यू पर मैच होंगे। गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई को मेजबानी मिली है। श्रीलंका के कोलंबो में पाकिस्तान के सभी मैच खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबले तक एंट्री की तो एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच कोलंबो में ही खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान नॉकआउट राउंड में एंट्री नहीं कर सका तो मैच नवी मुंबई में होंगे।

क्या बारिश का मौसम नहीं है? हां, नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून की एंट्री इस बार जल्दी हो गई। इस कारण कुछ मुकाबले बारिश के कारण प्रभावित रह सकते हैं। वॉर्म-अप मुकाबलों में भी बारिश के कारण टीमों की प्रैक्टिस अधूरी रह गई थी।
टूर्नामेंट की प्राइज मनी क्या है? इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी को पिछली बार से 4 गुना तक बढ़ा दिया है। टूर्नामेंट में टीमों के बीच 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122 करोड़ रुपए) बांटे जाएंगे। यह प्राइज मनी मेंस वर्ल्ड कप से 39 करोड़ रुपए ज्यादा है।
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 39.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। पिछली बार विनिंग प्राइज 11.65 करोड़ रुपए थी। रनर-अप टीम को करीब 20 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को करीब 10-10 करोड़ रुपए मिलेंगे।
ग्रुप स्टेज में हर जीत पर टीम को 30.29 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को करीब 62-62 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं 7वें और 8वें नंबर पर रहने वाली टीम को करीब 22-22 लाख रुपए दिए जाएंगे।

क्या भारत में पहली बार वर्ल्ड कप हो रहा है? नहीं, भारत को चौथी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। 1978, 1997 और 2013 में भी भारत में वर्ल्ड कप हो चुका है। तीनों ही बार टीम इंडिया फाइनल में एंट्री नहीं कर सकी थीं। भारत ने 2005 और 2017 में 2 बार फाइनल खेला, लेकिन दोनों बार टीम को हार मिली।
कौन सी टीम खिताब की दावेदार है? 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया फिर एक बार टाइटल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली टीम के पास भी खिताब जीतने का सबसे बड़ा मौका रहेगा। इंग्लैंड और इंडिया विमेंस ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइट दिखाई है। ऐसे में ये तीनों टीमें टाइटल की रेस में आगे हैं।

पिछले वर्ल्ड कप के बाद से क्या-क्या बदला? पिछला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था। टूर्नामेंट से पहले तक टॉप-8 टीमों ने 49 साल में 44 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। हालांकि, पिछले 4 साल में ये टीमें 34 बार इस स्कोर को पार कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों 1-1 बार 400 रन भी बना चुके हैं। स्कोरिंग रेट बढ़ने के साथ उम्मीद की जा सकती है कि इस बार का विमेंस वर्ल्ड कप भी हाई स्कोरिंग होगा।
बड़े मैच कब होंगे? 1 अक्टूबर को इंदौर में वनडे चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और टी-20 चैंपियन न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में आमने-सामने होंगे। वहीं 19 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे, वहीं अगले दिन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
भारत-पाकिस्तान मैच कब और कहां? विमेंस क्रिकेट में वैसे तो भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कुछ खास राइवलरी नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक हालातों को देखते हुए यह मुकाबला भी बहुत प्रेशर वाला होने वाला है। दोनों टीमें 5 अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ेंगी। दोनों के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए, हर बार इंडिया विमेंस ने बाजी मारी।

कहां देख सकते हैं टूर्नामेंट? भारत में दर्शक स्टार नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर सभी मैच लाइव देख सकेंगे। आप दैनिक भास्कर ऐप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स, मोमेंट्स, रिकॉर्ड्स देख सकते हैं।
____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया को नहीं दी गई एशिया कप ट्रॉफी:पाकिस्तान बोर्ड के चीफ खुद ट्रॉफी देने पर अड़े थे, भारतीय खिलाड़ियों ने किया इनकार

भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई। पूरी खबर
टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी जीत को सेलिब्रेट किया:बुमराह ने दिया रऊफ को प्लेन क्रैश रिप्लाई, 25 तस्वीरों में पूरे एशिया कप का रोमांच

रविवार रात नौवीं बार भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। साढ़े चार घंटे चले इस फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 5 विकेट से हरा दिया।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसे लम्हे देखने को मिले, जिन्होंने एशिया कप को और मजेदार बना दिया। फाइनल में पाकिस्तान के हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्लेन क्रैश का इशारा किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। फिर बगैर ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया। पूरी खबर
कुलदीप एशिया कप के टॉप विकेट टेकर:अभिषेक के सबसे तेज 50 छक्के, भारत ने 18 साल बाद पाकिस्तान को फाइनल हराया; 15 रिकॉर्ड्स

भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में फाइनल हराकर 9वीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम कर लिया। 20 दिन चले टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। कुलदीप यादव एशिया कप इतिहास के टॉप विकेट टेकर बने। उन्होंने एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए। पूरी खबर
तिलक वर्मा बोले- जीत देश को समर्पित, चक दे इंडिया:पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- हार पचाना मुश्किल, उनके गेंदबाजों ने मैच छीन लिया

पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल हराने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच भारत के तिलक वर्मा ने कहा, यह जीत देश को समर्पित है। चक दे इंडिया। यह जीवन की बेस्ट पारी रही। वहीं संजू सैमसन ने कहा, मैंने ज्यादा भारत-पाक मैच नहीं खेले, लेकिन आज प्रेशर फील हुआ।
विनिंग बाउंड्री जमाने वाले रिंकू सिंह बोले, मुझे एक ही बॉल मिली, जिस पर मैंने चौका लगाया। टीम के लिए सबसे जरूरी वही था। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, यह हार पचा पाना मुश्किल है, लेकिन गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग की। हमें बैटिंग पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। पूरी खबर
भारत को यह जीत हर हाल में चाहिए थी:ऑपरेशन सिंदूर के बाद हारने का ऑप्शन ही नहीं था, तिलक और कुलदीप रहे हीरो

‘तुम पूछते हो हमारा मकसद क्या है। उसका जवाब सिर्फ एक शब्द है—जीत। हर कीमत पर जीत। दहशत के बीच भी जीत। चाहे रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो, हमें चाहिए जीत।’
यही शब्द थे विंस्टन चर्चिल के, जब उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौर में बतौर ब्रिटिश प्रधानमंत्री पहली बार संसद को संबोधित किया था। पूरी खबर