Bigg Boss 19 Nehal Chudasama and Baseer Ali fight | BB19, नेहल और बसीर के बीच हुआ भयंकर झगड़ा: बहस से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, बीच-बचाव करने पहुंचे घरवाले

Bigg Boss 19 Nehal Chudasama and Baseer Ali fight | BB19, नेहल और बसीर के बीच हुआ भयंकर झगड़ा: बहस से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात, बीच-बचाव करने पहुंचे घरवाले


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। घर के अंदर आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार देखने को मिल रही है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक हो जाती है।

शो के नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि बसीर अपने लिए एक कटोरी भरकर हलवा फ्रिज में छुपा देते हैं। नेहल और कुनिका जब हलवा देखती हैं, तो हैरान रह जाती हैं। इसके बाद नेहल घर की कैप्टन फरहाना से शिकायत करती हैं कि जितना हलवा तान्या के लिए बना है, उसका आधा बसीर ने अपने लिए रख लिया है।

नेहल की इस बात पर बसीर गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं, बकवास मत कर, चुप कर। जवाब में नेहल भी भड़क जाती हैं और बसीर पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, तू चोर है। इसके बाद दोनों अपना आपा खो बैठते हैं और बहस इतनी बढ़ जाती है कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच जाती है।

जहां एक ओर घरवाले बीच-बचाव करते नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज यह सब देख कर हंसते हुए दिखाई देते हैं।

बता दें, नेहल हाल ही में सीक्रेट रूम से वापस लौटी हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनसे कहा था कि वह किन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारना है। ऐसे में उन्होंने मित्तल, बसीर अली और जीशान कादरी। सलमान ने नेहल को करेक्ट किया कि वह सीक्रेट रूम में बार-बार अमाल मलिक का नाम ले रही थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें कुछ नहीं कहा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply