टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के 2 बेटों की कोटा में हुए हादसे में मौत हो गई थी। वह मुंबई से लौटीं तो दहाड़ मारकर रोने लगीं।
.
अपने नाबालिग बेटों के शवों से लिपटकर टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा चीख पड़ीं। उनके मुंह से बस यही निकल रहा था- उठ जा, उठता क्यों नहीं।
वह बार-बार अपने दोनों लाडलों को उठाने की कोशिश कर रही थीं। उनको ऐसा लग रहा था कि उनके दोनों बेटे गहरी नींद में सो रहे हैं। उनके कहने से उठकर बैठ जाएंगे।
पर ऐसा भला कहां होने वाला था। उनकी दुनिया ही उजड़ गई है। जिन दोनों बच्चों को उन्होंने अपनी आंचल में समेटकर रखा। उन्हीं कलेजे के टुकड़ों की लाश सामने पड़ी थी।
पहले ये 3 तस्वीरें देखिए…
1. अपने बेटे शौर्य के शव से रीता बार-बार लिपट रही हैं और कहती हैं- आज कैसे बिना चश्मे के है?

2. शौर्य के शव से रीता को अलग किया गया, इसके बाद रीता यही कहती रहीं- उठ जाएगा मेरा बेटा

3. थोड़ी देर बाद रीत बेसुध हो गई, उसे परिवार वालों ने संभाला

अब पढ़िए वह घटना, जो दो दिन पहले हुई थी… 27 सितंबर की बात है। रात करीब डेढ़ बजे कोटा के अनंतपुरा इलाके की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में हुई घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया।
फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुएं से पूरे फ्लैट में कार्बन मोनोआक्साइड गैस भर गई। घटना के समय फ्लैट में वीर (10) और शौर्य (15) थे। दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के समय वीर-शौर्य के पिता जितेंद्र शर्मा पास ही चल रहे जागरण कार्यक्रम में थे। मां रीता शर्मा शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में थीं। हादसे की सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर करीब 3 बजे वह कोटा पहुंची थीं।
आग इतनी भयानक थी कि AC, LED टीवी, फर्नीचर… सबकुछ जल गया।
वीर भी टीवी सीरियल में एक्टिंग करता था। शौर्य IIT की तैयारी कर रहा था। मां की जिद पर अंतिम संस्कार के दौरान शौर्य को उसका चश्मा पहनाया गया। वह हमेशा चश्मा लगाकर रहता था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार ने दोनों बच्चों की आंखें डोनेट कर दीं। रविवार शाम 5 बजे एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हादसे में ड्रॉइंग रूम का AC, LED टीवी और फर्नीचर तक जल गए थे।
फिल्म की शूटिंग के लिए जाने वाला था जितेंद्र शर्मा के दोस्त हिमांशु अरोरा ने बताया- दोनों बच्चे बहुत होशियार थे। बड़ा बच्चा शौर्य पढ़ाई में बहुत अच्छा था। वीर एक बाल कलाकार था, जिसने कई धारावाहिकों और गानों में भूमिकाएं निभाई थीं। हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के लिए जाने वाला था। दोनों बच्चों के पिता एक निजी कोचिंग संस्थान में शिक्षक हैं।

दोनों भाइयों का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
2019 में मिसेज क्लासिक बुल्गारिया रह चुकी रीता शर्मा (वीर और शौर्य की मां) 2019 में मिसेज क्लासिक बुल्गारिया रह चुकी हैं। उन्होंने 18 धारावाहिकों, फिल्मों और तीन वेब सीरीज में काम किया है। इनमें कुमकुम भाग्य, मैं दिल तुम धड़कन, एक कुड़ी पंजाब दी, अनसुनी सीजन-2, पुष्पा इम्पॉसिबल आदि शामिल हैं। उन्होंने राजस्थानी फिल्म ‘टाइगर का राजस्थान’ में भी काम किया है। इसके अलावा कई विज्ञापन भी किए हैं।
वीर और शौर्य की यादें…

क्लास 5 में पढ़ने वाला वीर शर्मा कई टीवी सीरियल में काम कर चुका था। 10 साल की छोटी उम्र में वीर दुनिया छोड़ गया।

वीर और शौर्य अक्सर साथ-साथ दिखाई देते थे। दोनों एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती भी करते थे। अफसोस अब ये दोनों इस दुनिया में नहीं हैं।

शौर्य मस्ती का मौका नहीं छोड़ता था। इस तरह के तमाम फोटो-वीडियो उसके मौजूद हैं।
—
हादसे से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए… 1. पिता बोले-जिन बच्चों के इंटरव्यू होते थे,उनकी मौत खबर बनी:छोटे बेटे की 4 दिन बाद फिल्म की शूटिंग थी, बड़ा बेटा कोचिंग के टॉपर्स में था

‘अब तक मेरे बच्चों के इंटरव्यू होते थे, आज उनकी मौत की खबर बन रही है।’ ये दर्द उस पिता (जितेंद्र शर्मा) का है, जिनके दो बेटों की फ्लैट में लगी आग में दम घुटने से मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) 2. कोटा में टीवी-एक्ट्रेस के 2-बच्चों की दम घुटने से मौत:शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में लगी आग, छोटा बेटा भी एक्टर था

कोटा में फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। (पूरी खबर पढ़ें)