IND-W vs SL-W LIVE Score Update; Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur | World Cup 2025 | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज आज से: पहले मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से, दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार

IND-W vs SL-W LIVE Score Update; Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur | World Cup 2025 | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज आज से: पहले मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से, दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार


स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है। मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा।

भारतीय टीम ने 2 फाइनल खेले पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी। वहीं, श्रीलंकाई टीम तो क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम दो बार (2005, 2017) इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई। श्रीलंका ने अब तक एक भी फाइनल नहीं खेला है।

भारत के खिलाफ महज 3 मैच जीता है श्रीलंका भारत और श्रीलंका की विमेंस टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 31 जीते हैं ,जबकि श्रीलंका को केवल 3 जीत मिली हैं। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

स्मृति मंधाना नंबर-1 बैटर भारतीय बैटर स्मृति मंधाना अपनी लगातार अच्छी बल्लेबाजी की वजह से ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। 29 साल इस खिलाड़ी ने अकेले 2025 में 4 वनडे शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं, और इस साल अपनी 14 पारियों में उनका औसत 62 का रहा है। आज के मुकाबले में भी स्मृति पर सभी की नजर रहेगी। वहीं, बॉलिंग में स्नेह राणा ने इस साल शानदार परफॉर्म किया है। वे इस साल की टीम की टॉप विकेट टेकर हैं।

हर्षिता समरविक्रमा पर होंगी नजरें इस साल हर्षिता समरविक्रमा श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। 2025 में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। इनमें सबसे बड़ी पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रन की रही, जिससे श्रीलंका को जीत मिली। वहीं, देवमी विहंगा बॉलिंग डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने टीम के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

बरसापारा में पहला विमेंस वनडे खेला जाएगा बरसापारा स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग-फ्रेंडली होती है। मैच की शुरुआत में बल्लेबाजों को अच्छा फायदा मिलता है, गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच थोड़ी धीमी हो जाती है और स्पिनर्स को थोड़ी पकड़ मिलती है। डे-नाइट मैचों में ओस आती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करने की सोचती है।

यहां अब तक दो मेंस वनडे खेले गए हैं। एक मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम और एक में चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, यहां विमेंस वनडे पहली बार ही खेला जाएगा।

वेदर रिपोर्ट गुवाहाटी में 30 सितंबर को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। सुबह के समय मौसम खुला रहेगा और धूप निकलने की उम्मीद है, तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। दोपहर तक धूप तेज होगी और तापमान 34-36 °C तक पहुंच सकता है। शाम होते-होते बादल छाने लगेंगे और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना भी है।

ओपनिंग सेरेमनी में जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट दिया जाएगा 30 सितंबर को ही बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी। सेरेमनी में सिंगर जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। 19 सितंबर को सिंगापूर में स्विमिंग के दौरान उनकी मौत हो गई थीं। श्रेया घोषाल समेत कुछ कलाकार जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट देते हुए अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply