झज्जर जिले के छोटे से गाँव गोधड़ी के रहने वाले एडवोकेट प्रदीप कुमार ने रनिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। मैराथन से लेकर अल्ट्रा रनिंग तक, उन्होंने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। हाल ही में ग्रीस में आयोजित 246 किलोमीटर अल्ट्र
.
उन्होंने इस कठिन दौड़ को 30 घंटे 8 मिनट में पूरा कर भारतीय धावकों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आए 402 रनर्स में से प्रदीप ने 42वां स्थान हासिल किया। भारत से केवल 5 धावक ही इस रेस में शामिल हुए थे और उनमें प्रदीप ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। प्रदीप कुमार बेनीवाल का परिवार किसान परिवार से है और उनके पिता प्रकाश सिंह आर्मी में थे, वहीं प्रदीप की मां एक टीचर हैं।
रनिंग करियर की शुरुआत
प्रदीप कुमार ने 2017 में रनिंग की दुनिया में कदम रखा था। महज़ 8 साल में उन्होंने 50 से अधिक प्रतिस्पर्धी दौड़ों में भाग लिया है और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कई बार उन्होंने अपने ही बनाए रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। इसके अलावा प्रदीप बॉर्डर मैराथन समेत कई प्रतिष्ठित मैराथन में भाग ले चुके हैं और कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

2020 से हैं गुरुग्राम रनर्स क्लब के सदस्य
प्रदीप कुमार का मानना है कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। वे हर हफ्ते लगभग 140 किलोमीटर की दौड़ लगाकर खुद को तैयार करते हैं। यही नियमितता उन्हें लंबे रनों में मजबूती और स्टैमिना देती है। पेशे से एडवोकेट प्रदीप ने कई बड़े संस्थानों में मैनेजर के पद पर भी काम किया है। साल 2020 से वे गुरुग्राम रोड रनर्स क्लब के सक्रिय सदस्य हैं और रनिंग कल्चर को बढ़ावा देने में योगदान दे रहे हैं।
प्रदीप कुमार के पर्सनल रिकार्ड
5 KM 18:00 मिनट गुरुग्राम रन 10 KM 37:40 मिनट फ्रीडम रन 4.0 15 KM 59:15 मिनट अरावली ट्रेल 21.1 KM (हाफ मैराथन) 1:21:00 घंटे , तफ्मन गुरुग्राम 30 KM 2:06:42 घंटे, दिल्ली प्रैक्टिस रन 42.2 KM (फुल मैराथन) 2:58:30 घंटे , अपोलो टायर्स नई दिल्ली मैराथन (2024) 50 KM (ट्रेल रन – रेड स्टोन अल्ट्रा) 4:06:05 घंटे , कोर्स रिकॉर्ड 160 KM (100 माइल बॉर्डर रन) 18 घंटे 50 मिनट (4th स्थान) , राजस्थान, 2023