‘मैंने लाखों लोगों की बचाई जान…’, असीम मुनीर का जिक्र कर बोले ट्रंप, भारत-PAK सीजफायर का फिर लिया क्रेडिट – Trump again takes India Pakistan ceasefire credit citing Asim Munir ntc

‘मैंने लाखों लोगों की बचाई जान…’, असीम मुनीर का जिक्र कर बोले ट्रंप, भारत-PAK सीजफायर का फिर लिया क्रेडिट – Trump again takes India Pakistan ceasefire credit citing Asim Munir ntc


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट लिया है. उन्होंने मंगलवार को अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए दावा किया कि मई में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का समझौता कराया था, जिससे एक बड़े संघर्ष को बढ़ने से रोका जा सका. हालांकि, भारत ने पहले ही ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जबकि पाकिस्तान ने भी झूठे दावे गढ़े हैं. साथ ही ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर भी निराशा जताई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री फील्ड मार्शल के साथ यहां मौजूद थे जो पाकिस्तान में एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. उन्होंने लोगों के एक समूह से कहा, ‘इस व्यक्ति ने लाखों लोगों की जान बचाई, क्योंकि उसने युद्ध को जारी रहने से रोक दिया.’

‘ये सब सुनकर अच्छा लगा’

उन्होंने कहा, ‘वह युद्ध बहुत बुरा होने वाला था. मैं ये सब सुनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा था. मुझे उनके इस बात के कहने का तरीका बहुत पसंद आया. सबसे अच्छी बात ये थी कि हमने बहुत सारी जानें बचाईं. इस मौके पर वहां व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सुसान विल्स भी मौजूद थीं.’

मैंने दोनों देशों से की बात: ट्रंप

ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच चार दिनों से दुश्मनी बढ़ रही थी और सात विमानों के मार गिराने की खबरें थीं. ट्रंप ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान भिड़ रहे थे और मैंने दोनों को फोन किया. मैंने इस मामले में दोनों से ट्रेड का इस्तेमाल किया. मैंने कहा कि मैं आपके साथ ट्रेड नहीं करूंगा. आप दो परमाणु संपन्न राष्ट्र हो, बड़े परमाणु संपन्न. आप ऐसा नहीं कर सकते. आप इस भयानक युद्ध में उतरते हैं और मैंने इसे रोका है.’ हालांकि, ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि सात विमान किसी देश के गिराए गए.

ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज 

भारत ने ट्रंप के दावे को लगातार खारिज किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, मई के संघर्ष के बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर का समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत से हुआ था. मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के दौरान भारत ने पाकिस्तानी वायुसेनाओं पर भारी हमले किए, जिसमें सैटेलाइट इमेजरी से पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हैंगर और रनवे को नुकसान की पुष्टि हुई है.

शहबाज ने गढ़ा झूठा नैरेटिव

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने हालिया संयुक्त राष्ट्र महासभा भाषण के दौरान पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव में एक और परत जोड़ दी. उन्होंने दावा किया कि उनकी वायुसेना ने मई की झड़प के दौरान सात भारतीय जेट मार गिराए थे. शरीफ ने कहा था, ‘हमारे बाज उड़े और 7 भारतीय जेट को कबाड़ में बदल दिया.’

पाकिस्तानी एयरबेस को हुआ नुकसान

हालांकि, सैटेलाइट इमेजरी इस बात की पुष्टि करती है कि भारतीय हमलों से पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा था, जिसमें हैंगर और रनवे नष्ट हो गए थे. जबकि पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई पूरी तरह से असफल रही थी. ये सैन्य वास्तविकता पाकिस्तान के दावों को झूठा साबित करती है.

ट्रंप ने जताई निराशा

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर निराशा भी व्यक्त की. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि ये पुरस्कार किसी ऐसे व्यक्ति को मिल सकता है, जिसने कुछ नहीं किया. फिर भी उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका प्राथमिक लक्ष्य व्यक्तिगत पहचान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मुझे ये नहीं चाहिए. मैं चाहता हूं कि ये देश को मिले.’

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. आतंकियों ने सैलानियों का धर्म पूछ-पूछ कर उनकी हत्या कर दी है. इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयरबेस को भारी नुकसान हुआ था.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply