माउंट माउंगानुई21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कंगारुओं ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मैच 3 अक्टूबर से खेला जाएगा।
बुधवार को माउंट माउंगानुई में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टिम रॉबिन्सन की सेंचुरी की बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 181 रन बनाए। रॉबिन्सन ने 66 गेंदों पर 106 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 43 बॉल पर 85 रन बनाकर 21 बॉल रहते ही टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 2 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के 6 रन पर 3 बल्लेबाज आउट हो गए। मैच के पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने एक चौका लगने के बाद ओपनर टिम साईफर्ट को आउट कर दिया। अगला ओवर डालने आए बेन ड्वार्शुइस ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट चटकाए। उन्होंने डेवोन कॉन्वे (एक रन) और मार्क चैम्पमैन (0 रन) को पवेलियन भेजा दिया।
रॉबिन्सन ने पहला टी-20 शतक जड़ा नई बॉल से संभलकर खेलने के बाद टिम रॉबिन्सन और डैरिल मिचेल ने 55 बॉल पर 92 रन जोड़े। इसके बाद टिम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 बॉल पर टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 66 बॉल पर 106 रन की पारी खेली। टिम ने इनिंग में 5 चौके और 6 सिक्स भी लगाए।
रॉबिन्सन को 5 जीवनदान पारी में रॉबिन्सन को 5 जीवनदान मिले। 55 रन पर शॉर्ट ने खुद की बॉलिंग में उनका रिटर्न कैच छोड़ा। फिर हेड ने 62 और 74 रन रन पर कैच छोड़े। एलेक्स कैरी ने जम्पा की गेंद पर स्टंपिंग का मौका गंवाया। 76 रन पर टिम डेविड ने लांग-ऑन पर टिम का कैच गिरा दिया।
जैकब्स-रॉबिन्सन की फिफ्टी पार्टनरशिप मिचेल को 34 रन के स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेवन जैकब्स ने भी रॉबिन्सन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने 47 बॉल पर 64 रन जोड़े। कप्तान माइकल ब्रेसवेल (7 रन) और जैकब्स (20 रन) और बनाकर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वार्शुइस को 2 विकेट मिले। वहीं जोश हेजलवुड और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट चटकाए।
मार्श और हेड ने पहले विकेट लिए 67 रन जोड़े 182 रन का पीछा कर रही कंगारुओं की टीम को मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने तेज शुरुआत दी। दोनों के बीच 5.3 ओवर में 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। 31 रन के स्कोर पर मैट हेनरी ने ट्रैविस हेड को पवेलियन भेजा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट ने तेजी से बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11.1 ओवर में 135 रन पहुंचा दिया। उन्होंने कप्तान मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 बॉल पर 68 रन की साझेदारी की। शॉर्ट को 29 रन के स्कोर पर काइल जैमिनसन ने LBW आउट किया।
मार्श शतक से चूके 2 विकेट गिर जाने के बाद भी कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की और 43 बॉल पर 85 रन बना डाले। उन्होंने पारी में 9 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। मार्श को शतक से मात्र 15 रन पहले मैट हेनरी ने आउट किया। आखिर में टिम डेविड ने 12 बॉल पर 21 रन बनाए। कंगारू टीम ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।