राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के आज सौ साल पूरे हो गए हैं. विजयादशमी के मौके पर संघ की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल होंगे. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद संघ की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर नागपुर में आयोजित विजयादशमी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
संघ प्रमुख मोहन भागवत इस मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और स्वयंसेवकों को संबोधित भी करेंगे. नागपुर के रेशमबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 21 हजार स्वयंसेवक शामिल होंगे. संघ ने अपनी स्थापना के सौ साल पूरे होने पर सालभर चलने वाले शताब्दी समारोह की रूपरेखा तैयार की है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन से होगी.
—- समाप्त —-