पुतिन बोले- यूक्रेन का सरेंडर ही युद्धविराम की एकमात्र शर्त, अमेरिका-नाटो को सीधी चुनौती
अमेरिका और रूस के बीच तनाव के बीच, पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपना प्लान बताया. पुतिन ने ऐलान किया कि जब तक यूक्रेन युद्ध भूमि में सरेंडर नहीं करती, रूस के हमले जारी रहेंगे. यूक्रेन का सरेंडर ही युद्ध विराम की एकमात्र शर्त है. पुतिन ने ट्रंप की एटमी धमकी का जवाब देते हुए कहा कि रूस की सेना दुनिया की महाशक्ति को झुकाने की ताकत रखती है. पुतिन ने अमेरिका और नाटो को बताया है कि उनकी सेना महायुद्ध के लिए तैयार है.