हमारे साथ भविष्य में क्या होने वाला है इसका इशारा हमें अपने आसपास की घटनाओं के जरिए मिलता है. ये घटनाएं हमें जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ चीजों के संकेत देती हैं. यदि आपको भी ऐसे संकेत मिलें तो तुरंत सावधान हो जाएं और इनकी अनदेखी न करें. ताकि बड़े नुकसान से बच सकें.
आने वाले संकट का इशारा देने वाली घटनाएं कई तरह की होती हैं, जिनमें कुछ मुख्य घटनाएं हैं:
घर में अनचाहे झगड़े:
घर के सदस्य बीमार रहना:
पशु बीमार रहना:
आर्थिक नुकसान:
सपने:
तुलसी का सूख जाना:
सकारात्मक बदलाव:
अचानक नींद उड़ जाना :
यदि घर के लोगों की अचानक नींद उड़ जाए तो यह घर में बड़े वास्तु दोष होने या नकारात्मकता बढ़ने का इशारा है. ऐसा होने पर सचेत हो जाएं.
यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई संकट आने वाला है, तो आपको सतर्क रहना चाहिए और उपाय करने चाहिए। आप हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, या गरीबों को दान कर सकते हैं.