मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में ‘जानलेवा’ कफ सिरप का कहर, 2 बच्चों ने गंवाई जान – madhya pradesh betul coldrif cough syrup two child deaths ntc

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में ‘जानलेवा’ कफ सिरप का कहर, 2 बच्चों ने गंवाई जान – madhya pradesh betul coldrif cough syrup two child deaths ntc


मध्य प्रदेश में ‘जानलेवा’ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल जिले में भी 2 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. दोनों बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों का इलाज डॉ. प्रवीन सोनी ने किया था. दोनों बच्चों को कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप दी गई थी. बता दें कि बैतूल के पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में खतरनाक कफ सिरप पीने से कुल 14 बच्चों की मौत हो चुकी है. 
 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply