ENG Vs BAN World Cup LIVE Score Update | Nat Sciver Brunt Nigar Sultana | विमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड vs बांग्लादेश: वनडे में दूसरी बार होगा सामना, बारिश डाल सकती है खलल

ENG Vs BAN World Cup LIVE Score Update | Nat Sciver Brunt Nigar Sultana | विमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड vs बांग्लादेश: वनडे में दूसरी बार होगा सामना, बारिश डाल सकती है खलल


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वर्ल्ड कप में आज चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का सामना लीग स्टेज में बांग्लादेश से होगा। मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस हर मैच की तरह 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2022 वर्ल्ड कप में सामना हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से जीत मिली थी।

इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर दोनों टीम ने अपने-अपने शुरुआती मैच जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया जबकि इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रन पर ऑलआउट करने के बाद 10 विकेट से जीत दर्ज की।

दोनों टीमों के एक-एक मैच खेलने के बाद 2-2 पॉइंट्स हैं। लेकिन, इंग्लैंड बेहतर रन रेट की वजह से पॉइंट्स टेबल में तीसरे और बांग्लादेश चौथे नंबर पर है।

इंग्लैंड की टीम मजबूत मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजों का अनुभव काम आएगा। लिंसी स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन और चार्ली डीन की स्पिन तिकड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने सफल प्रदर्शन के बाद एक बार फिर विरोधी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। टीम की बैटर्स और ऑलराउंडर्स बांग्लादेश के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ रुबेया हैदर ने फिफ्टी लगाई थी पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के लिए रुबेया हैदर ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने सोभना मोस्तरी के साथ मिलकर टीम को 32वें ओवर में जीत दिला दी। रुबेया 54 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। वहीं, शोरना अख्तर ने 3 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर थीं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, एमा लैम्ब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल।

बांग्लादेश: फरगाना हक, रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, फहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।

हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। बाउंस आमतौर पर समान रहता है और गेंद बैट पर अच्छी तरह आती है जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है। मैच आगे बढ़ने के साथ हालांकि पिच धीमी होती जाती है, जिससे स्पिनरों को सपोर्ट मिलने लगता है। यहां अब तक दो विमेंस वनडे खेले गए हैं।

आज 56% बारिश की आशंका 7 अक्टूबर को गुवाहाटी में मौसम ठीक नहीं रहेगा। दिन में बादल छाए रहने की संभावना है और दोपहर बारिश हो सकती है। आज यहां 56% बारिश की आशंका है। तापमान लगभग 26-32 °C के बीच रहेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply