कानपुर में सड़क किनारे खड़े स्कूटर में जोरदार धमाका, आधा दर्जन लोग जख्मी – kanpur explosion in scooter parked on road many people injured lclnt

कानपुर में सड़क किनारे खड़े स्कूटर में जोरदार धमाका, आधा दर्जन लोग जख्मी – kanpur explosion in scooter parked on road many people injured lclnt


उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टर्न रोड पर बुधवार को एक जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटर में अचानक धमाका हुआ, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply