उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टर्न रोड पर बुधवार को एक जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटर में अचानक धमाका हुआ, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
—- समाप्त —-