- Hindi News
- Sports
- Aman Sehrawat WFI Ban Reason; Overweight | Wrestling Championships
स्पोर्ट्स डेस्क13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमन सहरावत ने 2024 पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
रेसलर अमन सहरावत पर एक साल का बैन लगाया गया है। पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले प्लेयर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतिबंध लगाया है। अमन पर बैन सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ओवरवेट होने के कारण लगा है।
22 साल के अमन क्रोएशिया में 13 से 21 सितंबर के बीच हुई सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में भारत की ओर से उतरने वाले थे। लेकिन उनका वजन 1.7 किलोग्राम ज्यादा था। इस कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया था।

WFI अमन के जवाब से नाखुश रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने 23 सितंबर को अमन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। साथ ही 29 सितंबर तक जवाब भी मांगा था। अमन ने अपना जवाब दिया, लेकिन फेडरेशन की अनुशासन समिति ने उसे असंतोषजनक माना। इसके बाद फेडरेशन ने एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
इसके अलावा, अमन के मुख्य कोच जगमंदर सिंह और उनके कोचिंग स्टाफ के अन्य तीन सदस्यों, विनोद, वीरेंद्र और नरेंद्र से भी वजन प्रबंधन की निगरानी में गलती हुई थी। फेडरेशन का कहना है कि कोचिंग स्टाफ ने भी खिलाड़ी के वजन की निगरानी में लापरवाही बरती थी।
WFI ने कहा कि अमन जैसे ओलिंपिक मेडल विजेता से प्रोफेशनलिज्म और अनुशासन की उम्मीद की जाती है। वजन नाप में असफल होना खेल के अनुशासन और तैयारी की कमी को दिखाता है।
वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को केवल एक मेडल मिला इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की ओर से सिर्फ अंतिम पंघाल को पदक मिला। उन्होंने महिलाओं की 53 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता।
ओवरवेट का नियम 2023 में जारी वर्ल्ड यूनाइडेट रेसलिंग के नियमानुसार वर्ल्ड कप, रैंकिंग सीरीज और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 2 kg तक ओवरवेट अलाऊ है, लेकिन ओलिंपिक गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ऐसा कोई प्रोविजन नहीं है। अगर 1 ग्राम भी वजन ज्यादा हो तो डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है।
अमन पहले 10 घंटे में 4.6 kg वजन घटा चुके हैं अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में सेमीफाइनल के बाद 10 घंटे में 4.6 kg वजन घटाया था। मैच के बाद अमन का वजन 61.5 KG हो गया था, जो उनकी वेट कैटेगरी 57 किलोग्राम से 4.5 किलो ज्यादा था, जिसे भारतीय दल ने सुबह से पहले कम किया था। भारतीय कोच वीरेंद्र दहिया ने उनके वजन घटाने का प्रक्रिया बताई थी।

अमन ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उन्होंने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया था। वे भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बने थे। उन्होंने 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीता। अमन से पहले पीवी सिंधु ने 21 साल एक महीने 14 दिन की उम्र में रियो ओलिंपिक का सिल्वर जीता था।
__________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पृथ्वी शॉ की गेंदबाज को बल्ले से मारने की कोशिश:एक खिलाड़ी से बहस भी हुई; महाराष्ट्र-मुंबई का प्रैक्टिस मैच, आउट होने पर शॉ भड़के

15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच तीन दिनों का प्रैक्टिस मैच पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। पूरी खबर