UP: मेरठ हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर के बाद दिल्ली से गिरफ्तार – meerut murder accused hamza arrested rohini encounter lclk

UP: मेरठ हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर के बाद दिल्ली से गिरफ्तार – meerut murder accused hamza arrested rohini encounter lclk


दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद मेरठ हत्याकांड से जुड़े वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई. आरोपी की पहचान हमजा के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान हमजा को पैर में गोली लगी और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने रोहिणी में आरोपी को घेरने का प्रयास किया. सरेंडर करने के लिए कहने पर हमजा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया और मौके से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

मेरठ में हत्या कर दिल्ली में छुपा था हमजा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमजा मेरठ में हुए एक हत्या मामले का आरोपी है और पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तारी से पहले वह दिल्ली-एनसीआर में छिपकर रह रहा था.

दिल्ली पुलिस की टीम लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. राजधानी और आसपास के इलाकों में संगठित अपराध से निपटने के लिए पुलिस ने हाल के दिनों में अभियान तेज किया है. अधिकारियों का कहना है कि हमजा से पूछताछ के बाद मेरठ हत्याकांड और उससे जुड़े अन्य अपराधों के बारे में और सुराग मिलने की उम्मीद है.

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और अपराध पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply