Vijay Thalapathy receives bomb threat | विजय थलापति को बम की धमकी मिली: पुलिस घर पहुंची, कॉल करने वाले ने कहा- एक्टर भविष्य में पब्लिक मीटिंग करेंगे तो बम रखा जाएगा

Vijay Thalapathy receives bomb threat | विजय थलापति को बम की धमकी मिली: पुलिस घर पहुंची, कॉल करने वाले ने कहा- एक्टर भविष्य में पब्लिक मीटिंग करेंगे तो बम रखा जाएगा


चेन्नई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विजय थलापति का पूरा नाम जोसफ विजय है। वो तमिलगा वेट्री कजगम  के प्रमुख हैं। - Dainik Bhaskar

विजय थलापति का पूरा नाम जोसफ विजय है। वो तमिलगा वेट्री कजगम के प्रमुख हैं।

एक्टर और राजनेता विजय थलापति के चेन्नई स्थित घर पर बम रखने की धमकी दी गई। जैसे ही यह जानकारी मिली, पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

इंडिया टुडे के मुताबिक, धमकी कॉल करने वाला व्यक्ति कथित तौर पर कन्याकुमारी का रहने वाला था। उसने इमरजेंसी नंबर 100 पर कॉल कर कहा कि अगर भविष्य में विजय कोई पब्लिक मीटिंग करेंगे तो उनके घर पर बम रखा जाएगा।

द हिंदू के मुताबिक, पुलिस को बुधवार रात 2 बजे एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि विजय के घर पर बम रखा गया है। इसके बाद पुलिस और BDDS की टीम सुबह लगभग 4:30 बजे विजय के घर पहुंची, लेकिन टीम को घर के अंदर जाने की अनुमति तब मिली जब विजय लगभग 7 बजे उठे।

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा गार्ड्स ने कहा कि विजय अभी सो रहे हैं और उन्हें परेशान नहीं किया जा सकता। वहीं, अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने जांच की। घर में कुछ नहीं मिलने पर टीम सुबह करीब 7:25 बजे वहां से चली गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। चेन्नई के नीलांकराई में विजय के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह धमकी विजय के करुर में हाल ही में हुई उनकी राजनीतिक रैली के बाद आई। जिसमें भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई थी।

इससे पहले भी आए थे धमकी भरे कॉल्स

इस पहले भी 28 सितंबर विजय के घर को बम से उड़ाने के फर्जी कॉल्स आए थे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत आपात बैठक बुलाई और सुरक्षा बढ़ाई।

बम डिस्पोजल स्क्वॉड टीम, स्निपिंग डॉग और स्पेशल मशीनों के साथ इलाके की तलाशी ली गई। विजय के घर और आसपास सुरक्षा घेरा बनाया गया और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई। श्रीलंकाई और ब्रिटिश दूतावास की भी गहन जांच की गई। कई घंटों की तलाशी के बाद यह साफ हुआ कि बम की धमकी झूठी थी और कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

विजय की रैली में हुई थी भगदड़

दरअसल, तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में 27 सिंतबर की शाम को भगदड़ मच गई थी। इसमें 40 ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 60 से अधिक घायल हो गए थे।

विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। जिसमें 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए।

भीड़ में फंसने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए।

विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। प्रशासन को 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान था, लेकिन वहां करीब 1 लाख 20 हजार लोग एकत्र हो गए थे।

विजय की रैली में भीड़ और भगदड़ की 5 तस्वीरें…

27 सिंतबर को एक्टर विजय की रैली में लाखों लोग पहुंचे थे। विजय बस पर चढ़कर भाषण दे रहे थे।

27 सिंतबर को एक्टर विजय की रैली में लाखों लोग पहुंचे थे। विजय बस पर चढ़कर भाषण दे रहे थे।

विजय के भाषण के दौरान भीड़ बढ़ने लगी और कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

विजय के भाषण के दौरान भीड़ बढ़ने लगी और कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

एक्टर विजय के भाषण के दौरान ही वहां मौजूद भीड़ में भगदड़ जैसे हालात बनने लगे थे।

एक्टर विजय के भाषण के दौरान ही वहां मौजूद भीड़ में भगदड़ जैसे हालात बनने लगे थे।

भगदड़ मचने पर एक्टर विजय ने भाषण रोक दिया, शांति की अपील की, फिर वे वहां से निकल गए।

भगदड़ मचने पर एक्टर विजय ने भाषण रोक दिया, शांति की अपील की, फिर वे वहां से निकल गए।

भगदड़ के बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

भगदड़ के बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

विजय ने मुआवजे की घोषणा की

घटना के बाद 28 सितंबर को एक एक्स पोस्ट में विजय ने अपनी रैली में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ उन्होंने कहा कि घायल हुए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

वहीं, तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता की घोषणा की। करूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व.से. बालाजी ने भी प्रत्येक घायल को 50,000 रुपए की मदद की बात कही।

गिरफ्तारी और जांच

घटना के बाद, पुलिस ने TVK के जिला पदाधिकारी माथियालगन और एक अन्य कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया। टीवीके के वरिष्ठ नेताओं बस्सी एन आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार सहित कुल पांच लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं। घटना की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार ने सिंगल मेंबर कमीशन आयोग का गठन किया।

विजय ने CM स्टालिन पर टिप्पणी की

विजय ने 30 सितंबर को एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, “क्या CM स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं? हमने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है तो मेरे पास आओ। मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैं CM से अपील करता हूं कि कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं।”

रैलियों का स्थगन

1 अक्टूबर को विजय ने 20 अक्टूबर तक सभी राजनीतिक रैलियां स्थगित कर दीं। TVK ने सोशल मीडिया पर रैलियों के अस्थायी निलंबन की जानकारी शेयर की।

मद्रास हाईकोर्ट की कार्रवाई

4 अक्टूबर 2025 को मद्रास हाई कोर्ट ने टीवीके रैली में भगदड़ की जांच के लिए SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया।

साथ ही कोर्ट ने भगदड़ को लेकर विजय की TVK पार्टी और उनके नेताओं को कड़ी फटकार लगाई। न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार ने कहा था कि एक्टर और पार्टी के नेता, जिन्होंने रैली का आयोजन किया, घटना के बाद स्थल छोड़कर चले गए। 41 लोगों की जान लेने वाली इस घटना के बावजूद उन्होंने कोई पछतावा नहीं हुआ।

अदालत ने हिट एंड रन मामले में पार्टी की प्रचार बस जब्त करने का आदेश दिया। वीडियो सबूत के आधार पर कहा गया कि यह बस दुर्घटना में शामिल थी। अदालत ने पुलिस को रैली के सभी सीसीटीवी फुटेज, खासकर विजय की बस के अंदर और बाहर के कैमरे जब्त करने का निर्देश भी दिया।

कोर्ट ने कहा था कि रैली आयोजकों ने उन लोगों की मदद नहीं की, जो विजय की झलक पाने आए थे और अंततः अपनी जान गंवा बैठे। कोर्ट ने स्थानीय पुलिस की जांच पर असंतोष जताया और पूछा कि विजय के खिलाफ कोई मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया। अदालत ने कहा कि सरकार और पुलिस TVK नेताओं के प्रति उदारता दिखा रही हैं।

विशेष जांच दल और सुप्रीम कोर्ट की याचिका

मद्रास हाई कोर्ट ने उत्तरी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक असरा गर्ग को SIT का प्रमुख नियुक्त किया गया। TVK ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। उनका कहना है कि SIT पक्षपाती है और निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती।

CBI जांच की मांग

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने 4 अक्टूबर को CBI जांच की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दीं। वहीं, अतिरिक्त मुआवजे की मांग पर स्टालिन सरकार को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

पीड़ित परिवारों से संपर्क

7 अक्टूबर को विजय ने पीड़ित परिवारों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा, “मैं आपके साथ हूं,” और व्यक्तिगत रूप से मिलने का वादा किया। इंडिया टुडे के मुताबिक, विजय ने 4-5 परिवारों से वीडियो कॉल पर बात की।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

चेन्नई से भाजपा पार्षद उमा आनंदन ने CBI जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

विजय थलापति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

करूर भगदड़ से विवादों में आए थलापति विजय:राजनीति के लिए फिल्में छोड़ रहे; कभी इससे दूर रहने के लिए माता-पिता पर केस किया था

करूर भगदड़ से विवादों में आए तमिल अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय का जीवन सिर्फ फिल्मों और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply