Richa Ghosh’s first fifty in the womens ODI World Cup IND vs SA | ऋचा घोष की वनडे वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी: नंबर-8 पर बेस्ट स्कोर बनाया, मंधाना एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं प्लेयर; रिकॉर्ड्स

Richa Ghosh’s first fifty in the womens ODI World Cup IND vs SA | ऋचा घोष की वनडे वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी: नंबर-8 पर बेस्ट स्कोर बनाया, मंधाना एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं प्लेयर; रिकॉर्ड्स


स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतकर होम टीम को बड़ा झटका दे दिया। विशाखापट्टनम में गुरुवार को ऋचा घोष ने नंबर-8 पर उतरकर 94 रन बनाए, यह टूर्नामेंट इतिहास में इस पोजिशन पर बेस्ट स्कोर है।

स्मृति मंधाना किसी एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालीं विमेंस प्लेयर बनीं। वहीं टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के तीसरे ही मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ 12 विकेट गंवा दिए।

IND vs SA मैच के रिकॉर्ड्स…

1. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन स्मृति मंधाना किसी एक साल (कैलेंडर ईयर) में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी हैं। उन्होंने 8वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर इस साल 972 रन बना डाले। वे 23 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के 970 रन के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। जो उन्होंने साल 1997 में बनाया था।

2. ऋचा घोष की पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी ऋचा घोष अपना दूसरा विमेंस वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हैं। उन्होंने अब जाकर अपनी पहली फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋचा ने 77 गेंद पर 94 रन की पारी खेली। इससे पहले 9 मैचों में वे 118 रन ही बना पाई थीं।

3. नंबर-8 पर वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर ऋचा नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरीं, उन्होंने 94 रन बना दिए। यह विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-8 या उससे नीचे की पोजिशन पर हाईएस्ट स्कोर रहा। नंबर-8 पोजिशन पर सेकेंड बेस्ट स्कोर भी इसी मैच में बन गया। साउथ अफ्रीका से नदिनी डी क्लर्क ने महज 54 गेंद पर 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली और इस रिकॉर्ड में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

4. इंडियन विकेटकीपर बैटर का वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर ऋचा के 94 रन वनडे वर्ल्ड कप में किसी इंडियन विकेटकीपर बैटर का भी हाईएस्ट स्कोर रहा। ऋचा ने 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 1982 के वर्ल्ड कप में फौजी खलीली ने 88 रन की पारी खेली थी। ऋचा ओवरऑल इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर पहुंचीं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली 170 रन की पारी खेल चुकी हैं।

5. ऋचा-स्नेह ने 8वें विकेट की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की ऋचा घोष ने स्नेह राणा के साथ 8वें विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप भी की। यह वर्ल्ड कप में 8वें विकेट या उससे नीचे भारत के लिए बेस्ट पार्टनरशिप रही। इससे पहले 2009 में झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन की साझेदारी की थी।

6. भारत ने लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ 12 विकेट गंवाए इंडिया विमेंस टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को 5 विकेट दिए। क्लो ट्रायोन ने 3 और नोन्कुलुलेको मलाबा ने 2 विकेट लिए। टूर्नामेंट के तीसरे ही मैच में टीम इंडिया लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ 12 विकेट गंवा चुकी हैं। भारत के अलावा किसी और टीम ने लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ इतने ज्यादा विकेट नहीं गंवाए।

7. सुने लुस सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वालीं अफ्रीकन साउथ अफ्रीका की बैटर सुने लुस ने भारत के खिलाफ 2 कैच पकड़े। इसी के साथ उन्होंने विमेंस वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लुस के 56 कैच हो गए। उनसे पहले डैन वान निकर्क भी 56 कैच पकड़ चुकी हैं।

8. भारत ने 6 विकेट गिरने के बाद हाईएस्ट वर्ल्ड कप स्कोर बनाया इंडिया विमेंस ने अपने 6 विकेट महज 102 रन पर गंवा दिए थे। यहां से अमनजोत कौर ने 13, स्नेह राणा ने 33 और ऋचा घोष ने 94 रन बनाकर टीम को 251 रन तक पहुंचा दिया। यानी टीम की आखिरी 5 प्लेयर्स ने मिलकर 149 रन बनाए। यह 6 विकेट गिर जाने के बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रहा। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट गिरने के बाद 146 रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply