27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुंबई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में शुक्रवार को आयोजित Celebrate Cinema 2025 के समापन समारोह में इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक मंच पर नजर आए। इस मौके पर अडानी ग्रुप चेयरमैन गौतम अडानी ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैंपियन के लिए सम्मानित किया। मंच पर डॉ. प्रीति अडानी, सुभाष घई, राजकुमार हिरानी, जैकी श्रॉफ और महावीर जैन भी मौजूद रहे। इस मौके पर सुभाष घई ने बताया कि कार्तिक का फिल्म चंदू चैंपियन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम है।

Celebrate Cinema 2025 के समापन समारोह के दौरान अडानी ने “सॉफ्ट पावर ऑफ सिनेमा” पर बात करते हुए कहा कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि देश की पहचान और भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा – अब वक्त है कि भारत की कहानी भारतीय नजरिए से दुनिया तक पहुंचे। AI तकनीक पर बात करते हुए अडानी ने कहा कि AI से डरने के बजाय उसे अपनाना चाहिए, क्योंकि यही फिल्ममेकिंग का भविष्य है।

गौतम अडानी से सम्मानित होने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा, “सर, आपकी स्पीच मेरी जिंदगी की सबसे प्रेरणादायक स्पीच में से एक थी। मैं AI से डरता था, लेकिन आपने मेरी सोच बदल दी।’’ उन्होंने व्हिसलिंग वुड्स को देश का श्रेष्ठ फिल्म स्कूल बताया और सुभाष घई को अपने करियर का अहम मार्गदर्शक कहा।

सुभाष घई ने भावुक होकर कहा- बहुत कम लोग जानते हैं कि कार्तिक मेरी फिल्म कांची के हीरो थे और छह महीने तक मेरे असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। चंदू चैंपियन उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ काम है।
राजकुमार हिरानी ने अडानी के भाषण को “शोले की स्पीच” जैसा ऐतिहासिक बताया और कहा कि सिनेमा की सॉफ्ट पावर उसकी सच्चाई में है।
बता दें कि Celebrate Cinema 2025 का यह आयोजन नई पीढ़ी के फिल्ममेकर्स के लिए प्रेरणा बन गया, जिसने यह संदेश दिया कि सिनेमा सिर्फ कला नहीं, बल्कि भारत की सॉफ्ट पावर और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है।