बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, भगदड़ में कई यात्री घायल – bardhaman railway station stampede passengers injured ntc

बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, भगदड़ में कई यात्री घायल – bardhaman railway station stampede passengers injured ntc


पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 10-12 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जिसमें 6 घायलों को भर्ती किया गया है और उनका इलाज जारी है. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब स्टेशन पर 4, 6 और 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी थीं. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाज़ी में यात्री 4 और 6 नंबर प्लेटफॉर्म के बीच फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों की ओर भागे. 

संकरी सीढ़ियों पर अचानक भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इसी दौरान कई यात्री नीचे गिर पड़े और दूसरे यात्रियों के पैर तले दबकर घायल हो गए. 

घटना के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे की राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply