4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर एक्टर जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है। 11 अक्टूबर को उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं।
14 अक्टूबर को सत्यजीत सिंह के लिए भोग और अंतिम अरदास रखा गया है, जो शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में होगा।
बता दें कि भारत की सबसे मशहूर पेंटर्स में शुमार होने वालीं हंगेरियन ज्यूइश अमृता शेरगिल जिम्मी शेरगिल के दादाजी की कजिन थीं। जिम्मी के पिता भी सीनियर आर्टिस्ट थे।

दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में जिम्मी शेरगिल ने बताया था कि उनके पिता काफी सख्त थे और उनके एक बचपने के चलते उनका रिश्ता लगभग टूट गया था। दरअसल, जिम्मी एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां पगड़ी पहनना अनिवार्य होता है। जिम्मी ने भी बाल बढ़ाए और दाढ़ी रखी थी, लेकिन 18 साल की उम्र के बाद पढ़ाई के दिनों में जिम्मी हॉस्टल में रहते थे, जहां उन्हें अपने सारे काम खुद करने पड़ते थे। जब उन्हें बार-बार पगड़ी धोने में दिक्कत होने लगी तो उन्होंने घरवालों को बिना बताए बाल कटवा लिए और पगड़ी हटा दी और दाढ़ी भी हटवा दी।
जब वो छुट्टियों में घर पहुंचें तो उनके पिता इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने जिम्मी से पूरे डेढ़ साल तक बात नहीं की। जिम्मी ने कहा था, हम सिख परिवार से हैं इसलिए मेरे इस बचपने पर घरवालों ने नाराजगी जताई थी। तब ये नहीं पता था कि बड़े होकर एक्टर बनूंगा या एक्टिंग करूंगा। सब कुछ बस अपने आप होता गया।

जिम्मी शेरगिल ने साल 1996 में फिल्म माचिस से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असल पहचान साल 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से मिली। आगे वो हासिल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, रकीब, माय नेम इज खान, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। आने वाले दिनों में जिम्मी शेरगिल दे दे प्यार दे-2, बुलेट विजय और मिस्टर आई जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।