Nita Ambani 15 Crore Rare Hermes Birkin Bag At Manish Malhotra Diwali party | मनीष मल्होत्रा की पार्टी में नीता अंबानी का रॉयल लुक: 15 करोड़ के पर्स ने खींचा सबका ध्यान, सिल्वर सीक्वेन साड़ी में आईं नजर

Nita Ambani 15 Crore Rare Hermes Birkin Bag At Manish Malhotra Diwali party | मनीष मल्होत्रा की पार्टी में नीता अंबानी का रॉयल लुक: 15 करोड़ के पर्स ने खींचा सबका ध्यान, सिल्वर सीक्वेन साड़ी में आईं नजर


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शनिवार को अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इस मौके पर जहां कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने शिरकत की, वहीं नीता अंबानी ने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि सिर्फ उनका लुक ही नहीं, बल्कि उनके हाथ में नजर आ रहा पर्स भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

एक नजर नीता अंबानी के लुक पर…

नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई सिग्नेचर सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर बारीक शेवरॉन डिटेलिंग थी, जो इसे और भी खूबसूरत बना रही थी। अपने लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए उन्होंने हार्ट शेप्ड कोलंबियाई पन्ना वाले झुमके और उससे मेल खाता हुआ पन्ना और हीरे का ब्रेसलेट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने हर्मीस का एक स्पेशल एडिशन मिनी बिर्किन बैग कैरी किया था, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए है।

वहीं, नीता अंबानी की बहू राधिका भी ऑफ वाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। राधिका की साड़ी शीयर फैब्रिक की थी, जिसे मोतियों से सजाया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply