हथियार नहीं तो युद्ध विराम, वरना फिर ऑपरेशन; नेतन्याहू की हमास को चेतावनी

हथियार नहीं तो युद्ध विराम, वरना फिर ऑपरेशन; नेतन्याहू की हमास को चेतावनी


हथियार नहीं तो युद्ध विराम, वरना फिर ऑपरेशन; नेतन्याहू की हमास को चेतावनी

इजराइल और हमास के बीच करीब दो साल से चल रहे युद्ध के बाद एक अहम शांति समझौता हुआ है, जिसकी मध्यस्थता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. इस समझौते के बाद फलस्तीनी नागरिक गाजा के खंडहरों में वापस लौट रहे हैं और बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हालांकि, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ‘अगर हमास ने हथियार नहीं डाले तो इजराइल दोबारा ऑपरेशन शुरू करेगा’.





Source link

Leave a Reply