SL-W Vs NZ-W World Cup LIVE Score Update; Chamari Athapaththu Sophie Devine | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs SL: श्रीलंका को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश, न्यूजीलैंड को 2 हार मिल चुकी

SL-W Vs NZ-W World Cup LIVE Score Update; Chamari Athapaththu Sophie Devine | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs SL: श्रीलंका को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश, न्यूजीलैंड को 2 हार मिल चुकी


स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में आज न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। मैच श्रीलंका के होम ग्राउंड कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होना है, जिसका टॉस 2:30 बजे होगा।

न्यूजीलैंड शुरुआत की टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही। टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर वापसी की। टीम 3 मैचों में 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। दूसरी ओर, श्रीलंका को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम को पहले मैच में भारत और तीसरे में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहा।

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का दबदबा न्यूजीलैंड और श्रीलंका की विमेंस टीमों के बीच अब तक कुल 16 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से ज्यादातर मैचों में न्यूजीलैंड का दबदबा रहा। टीम ने 13 मैच जीते। वहीं, श्रीलंका को केवल 2 मुकाबलों में जीत मिली। जबकि एक मैच का फैसला नहीं हो सका। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों का 5 बार सामना हुआ, हर बार न्यूजीलैंड को जीत मिली।

डिवाइन टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वे इस टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। बॉलिंग में ली ताहुहु ने शानदार प्रदर्शन किया है।

राणावीरा ने 2 मैचों में 7 विकेट लिए श्रीलंका की बैटर हर्षिता समरविक्रमा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में 62 रन बनाए। बॉलिंग में इनोका राणावीरा फॉर्म में हैं। उन्होंने केवल 2 मैचों में 7 विकेट झटके हैं।

कोलंबो में टूर्नामेंट का छठा मैच खेला जाएगा कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मदद मिलती है। यहां शुरुआती ओवरों में नई गेंद स्विंग करती है, जबकि पारी के बीच में स्पिनर्स अहम भूमिका निभाते हैं। दूसरी पारी में ओस का असर देखा जाता है, जिस कारण बैटिंग आसान हो जाती है। यहां अब तक 25 विमेंस वनडे खेले गए हैं। 15 मैचों में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। कोलंबो में टूर्नामेंट का छठा मैच खेला जाएगा।

बारिश डाल सकती है खलल कोलंबो में आज 59% बारिश की आशंका है। सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, जिससे उमस रहेगी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गैज (विकेट कीपर), जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमैरी मैयर और ली ताहुहु।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उद्देशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply