Google भारत में करेगा बड़ा इनवेस्ट, बनेगा 88,705 करोड़ रुपये डेटा सेंटर, आज होने जा रही डील – Google invest 10 billion usd India data centre ttecr

Google भारत में करेगा बड़ा इनवेस्ट, बनेगा 88,705 करोड़ रुपये डेटा सेंटर, आज होने जा रही डील – Google invest 10 billion usd India data centre ttecr


Google भारत में अब तक के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट से एक करने जा रहा है. भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में कंपनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट करने जा रही है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह 88,705 करोड़ रुपये होते हैं. इस रकम से भारत में Google AI डेटा सेंटर तैयार करेगा, जिसमें डेटा स्टोर होता है. ये जानकारी रॉयटर्स की रिपोर्ट से मिली है. 

आंध्र प्रदेश के मंत्री ने बताया है कि अल्फाबेट आइएनसी के तहत काम करने वाली गूगल कंपनी भारत में 10 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने जा रही है. इस इनवेस्टमेंट से 1 गीगावाट डेटा सेंटर को तैयार किया जाएगा. मंत्री ने बताया कि इसको लेकर राज्य और टेक दिग्ज कंपनी के बीच डील मंगलवार होगी. 

विशाखापट्टनम में तैयार होगा डेटा सेंटर कैंपस 

गूगल इस इनवेस्टमेंट की मदद से 1 गीगावाट डेटा सेंटर का कैंपस तैयार करेगा. यह AI डेटा सेंटर कैंपस विशाखापट्टनम में तैयार किया जाएगा. इस डेटा कैंपस में AI इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े स्तर पर एनर्जी सोर्स और फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को एक्सपेंड किया जाएगा. 

कंपनियों में AI डेटा सेंटर बनाने की मची होड़

गूगल का यह फैसला ऐसे समय सामने आया है, जब दिग्गज टेक कंपनियों के बीच आगे निकलने की होड़ मची हुई है. ऐसे में कंपनियां दूसरे कंपनियों से आगे निकलने के लिए नए-नए डेटा सेंटर तैयार करने की दिशा में काम कर रही हैं. 

 

खबर अपडेट हो रही है. 
 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply