बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग सील, RJD 135, कांग्रेस, मुकेश सहनी और लेफ्ट को कितनी सीटें?

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग सील, RJD 135, कांग्रेस, मुकेश सहनी और लेफ्ट को कितनी सीटें?



बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति लगभग बन गई है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही महागठबंधन की तरफ से सीटों के बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव के साथ करीब 60 सीटों पर कांग्रेस की बात फाइनल हो गई है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच अब कोई पेंच नहीं फंसा है. वहीं आरजेडी के बाकी गठबंधन के दलों के साथ अभी बातचीत जारी है. खासतौर पर वीआईपी के मुकेश सहनी से बातचीत की जा रही है. 

सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि मंगलवार (14 अक्टूबर) को महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है. और इसके बाद महागठबंधन के सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकते हैं.

जिस सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बनी है उसके मुताबिक:

राजद – 135
कांग्रेस 60
वाम दलों (CPI ML, CPI, CPM) को 30 
सीटें मिल सकती हैं 
VIP, JMM, IIP के लिए 18 सीटें छोड़ी जा सकती हैं 
VIP – 15, JMM- 2, IIP- 1

मुकेश सहनी से बातचीत जारी 

अखिलेश सिंह कांग्रेस के लिये सीटें बढ़ाने की मांग लगातार लालू तेजस्वी से मुलाकात कर रहे थे. दो तीन बार बैठकें हुईं. फ्लाइट में भी साथ थे उसके बाद तेजस्वी कि कांग्रेस लीडरशिप से मुलाकात हुई. बातचीत में रास्ता निकला.

बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी की तरफ से नारागजी की खबरें थीं. उन्होंने कहा था कि महागठबंधन अस्वस्थ है और सभी डॉक्टर दिल्ली में हैं, इसलिए मैं दिल्ली जा रहा हूं और पटना लौटकर बताऊंगा. हालांकि अब खबरें ये हैं कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सीट शेयरिंग को लेकर मान गए हैं और 15 सीटों पर संतुष्ट हो गए हैं.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार (14 अक्टूबर) को महागठबंधन की तरफ से सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है और जल्द ही सियासी दल अपने-अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर सकते हैं.



Source link

Leave a Reply