Virat Kohli Update; India Vs Australia ODI Series 2025 | Delhi London | टीम इंडिया कल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी: विराट कोहली लंदन से दिल्ली पहुंचे, पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा

Virat Kohli Update; India Vs Australia ODI Series 2025 | Delhi London | टीम इंडिया कल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी: विराट कोहली लंदन से दिल्ली पहुंचे, पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा


स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विराट कोहली की यह फोटो मंगलवार की दिल्ली एयरपोर्ट की है। - Dainik Bhaskar

विराट कोहली की यह फोटो मंगलवार की दिल्ली एयरपोर्ट की है।

टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। एक बैच सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाने के लिए भारत पहुंच गए हैं। विराट मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे। विराट ने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। उन्होंने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया है।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम वनडे : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

वनडे में कोहली के नाम 51 शतक विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इससे पहले 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। विराट वनडे में 51 शतक लगा चुके हैं।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

टीम इंडिया का 2-0 से क्लीन स्वीप:दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट में इंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply